आईपीएल में खेल रहे श्रीलंका के क्रिकेटर इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए जल्दी स्वदेश लौटेंगे। नए कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने यह जानकारी दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलंबो:
आईपीएल में खेल रहे श्रीलंका के क्रिकेटर इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए जल्दी स्वदेश लौटेंगे। नए कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने यह जानकारी दी। दिलशान उन 11 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें श्रीलंका क्रिकेट ने 5 मई तक स्वदेश लौटने को कहा है। श्रीलंका के कप्तान ने संवाददाताओं से कहा, निजी तौर पर मैं जल्दी लौटकर नाखुश नहीं हूं। उन्होंने कहा, देश के लिए खेलना आईपीएल खेलने से अधिक महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि जिन्हें भी इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है, उन्हें जल्दी लौटने पर खुशी होनी चाहिए। बीसीसीआई ने एसएलसी को लिखा था कि वह अपने क्रिकेटरों को 15 मई तक रुकने की इजाजत दे। एसएलसी सचिव निशांत रणतुंगा ने कहा, आईपीएल में खेलने के लिए हमने खिलाड़ियों के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन वापसी की कोई तारीख तय नहीं थी। मुझे पूरा भरोसा है कि बीसीसीआई समझेगा कि देश आईपीएल से पहले आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, आईपीएल, श्रीलंकाई खिलाड़ी, स्वदेश वापसी