विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2011

दिलशान के शतक से श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर जीत

कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की नाबाद शतकीय पारी से श्रीलंका ने पहले ट्वेंटी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रन से शिकस्त दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पल्लीकल (श्रीलंका): कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की नाबाद शतकीय पारी से श्रीलंका ने पहले ट्वेंटी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रन से शिकस्त दी। दिलशान ने अपने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाया और वह 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके लिए उन्होंने 57 गेंद खेली तथा 12 चौके और पांच छक्के लगाए। उनकी इस शतकीय पारी से श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद तीन विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया इसके जवाब में आठ विकेट पर 163 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। श्रीलंका के लिए अपना पहला मैच खेल रहे दिलरूवान परेरा ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि नुवान कुलशेखरा 39 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कैमरून वाइट ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और पावरप्ले के छठे ओवर तक उसके दो बल्लेबाज अनुभवी महेला जयवर्धने (11) और दिनेश चंदीमल (11) को पैवेलियन भेज दिया। दिलशान ने इसके बाद पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 और जीवन मेंडिस (नाबाद 29) के साथ चौथे विकेट के लिए 104 रन की अटूट साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेट ली, मिशेल जॉनसन और शेन वाटसन ने एक-एक विकेट लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ट्वेंटी-20 मैच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com