आईपीएल के अंतर्गत फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स ने दिल्ली डेयर डेविल्स को सात विकेट से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत सोमवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स ने दिल्ली डेयर डेविल्स टीम को सात विकेट से हरा दिया है। दिल्ली के 141 रनों के लक्ष्य को कोच्चि ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कोच्चि के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम 37 रन और माइकल क्लिंगर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद माहेला जयवर्धने सात रन बनाकर रन आउट हुए। पार्थिव पटेल 37 रन और ब्रैड हॉज 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोच्चि के गेंदबाज पी. परमेश्वरन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। परमेश्वरन ने वीरेंद्र सहवाग और वी. वेणुगोपाल राव के विकेट चटकाए। मैच हारने के बाद दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "हमने अच्छी शुरुआत की थी और लगता था कि 170 से 180 रन बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 140 रन के स्कोर पर जीत हासिल करना मुश्किल था।" इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेयर डेविल्स टीम ने मध्य क्रम के बल्लेबाज वेणुगोपाल राव (40) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति तक छह विकेट पर 140 रन बनाए। इसके अलावा ट्रेविस ब्रिट ने 27 रन बनाए। डेयर डेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसका पहला विकेट कप्तान वीरेंद्र सहवाग के रूप में 21 रन के कुल योग पर गिरा था। कोच्चि के खिलाफ पिछले मैच में 80 रन बनाने के साथ फार्म में लौटने वाले सहवाग नौ गेंदोंे पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सहवाग का विकेट प्रशांत परमेश्वरन ने लिया। इसके बाद 42 रन के कुल योग पर शांताकुमारन श्रीसंत ने डेविड वार्नर को आउट किया। वार्नर 13 रन बना सके। उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए। वार्नर का आउट होना डेयर डेविल्स के लिए बड़ा झटका था। इससे वह उबर भी नहीं पाई थी कि रुद्र प्रताप सिंह ने नमन ओझा को पवेलियन की राह दिखा दी। ओझा 13 रन बना सके। ओझा का विकेट गिरने के बाद योगेश नागर और राव ने चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों पर 54 रन जोड़े। नागर 18 रन बनाकर चौथे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। नागर ने 23 गेंदों पर एक चौका लगाया। राव का विकेट 116 रन पर गिरा। 36 गेंदों पर पांच चौके लगाने वाले राव ने ब्रिट के साथ पांचवें विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी निभाई। राव का विकेट भी परमेश्वरन के खाते में गया। ब्रिट ने 27 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने अपनी 15 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए और इरफान पठान के साथ छठे विकेट के लिए 19 रन जोड़े। ब्रिट का विकेट विनय कुमार के खाते में गया। पठान पांच और रेयान वैन डेर मर्व दो रन बनाकर नाबाद लौटे। परमेश्वरन और विनय को दो-दो सफलता मिली जबकि श्रीसंत और आरपी सिंह को एक-एक विकेट मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोच्चि, टॉस, गेंदबाजी