विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2017

केरल के कोच्चि में हिरोइन की कार में जबरन घुसे लोग, की छेड़छाड़

केरल के कोच्चि में हिरोइन की कार में जबरन घुसे लोग, की छेड़छाड़
दक्षिण भारत की हिरोइन से कार में छेड़छाड़
कोच्चि: दक्षिण भारत की एक मशहूर अभिनेत्री की कार में कुछ पुरुषों ने कथित रूप से जबरन घुसकर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. यह घटना नेदुंबसेरी हवाई अड्डे के निकट अथानी में हुई. अभिनेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने कहा कि पिछली रात अथानी में उनके वाहन को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि कुछ लोग जर्बदस्ती उनकी कार में घुस आए और चालक को धमकी देते हुए कोच्चि की तरफ जाने कहा. रास्ते में इन लोगों ने अभिनेत्री की जर्बदस्ती तस्वीरें खींची, वीडियो बनाया और अभिनेत्री के साथ ‘अभद्र व्यवहार’ किया.

अभिनेत्री ने बताया कि कोच्चि शहर के पलारिवात्तोम में आरोपी ने चालक को कार रोकने के लिए कहा और वहां से भाग गए. बाद में अभिनेत्री एक निर्देशक के घर पहुंची, जिसने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने अभिनेत्री की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण भारत, South India, नेंदुबसेरी हवाई अड्डा, Nendubaseri Airport, Heroine Molested, हिरोइन से छेड़छाड़, केरल, Kerala, कोच्चि, Kochi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com