विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2011

शाहरुख के नाइट राइडर्स ने किया चार्जर्स को फ्यूज

कैलिस के अर्द्धशतक और अब्दुल्ला की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेक्कन चार्जर्स को नौ रन से हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: जाक कैलिस के अर्द्धशतक और इकबाल अब्दुल्ला की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में खाता खोलते हुए डेक्कन चार्जर्स को नौ रन से हराया। पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से सिर्फ दो रन से हारे शाहरुख खान के नाइट राइडर्स ने बेहतर खेल दिखाया। शानदार फार्म में चल रहे कैलिस के 53 रन के दम पर पहले उन्होंने चार विकेट पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके बाद पूर्व चैम्पियन डेक्कन को आठ विकेट पर 154 रन पर ही रोक दिया। तेज गेंदबाज अब्दुल्ला ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जयदेव उनादकट और रजत भाटिया को दो-दो विकेट मिले। पहले बल्लेबाजी करने वाले नाइट राइडर्स को कैलिस और मानविंदर बिस्ला से अच्छी शुरुआत मिली। दोनों ने 51 रन की साझेदारी की। कैलिस ने 45 गेंद में 53 रन बनाए जबकि बिस्ला ने 19 रन की पारी खेली। कैलिस ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़कर लगातार दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया। इसके बाद मनोज तिवारी ने 21 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की सहायता से नाबाद 30 रन बनाए। नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर (18 गेंद में 29 रन) ने भी उपयोगी पारी खेली जबकि युसूफ पठान ने 15 गेंद में 22 रन जोड़े। केकेआर ने आखिरी पांच ओवर में 45 रन बनाए। डेक्कन चार्जर्स के लिए लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 19 रन देकर चार विकेट लिए। पूर्व भारतीय कप्तान और प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली के बिना पहली बार खेल रहे नाइट राइडर्स को हालांकि मैदान पर उतने दर्शक नहीं मिले जितने पहले तीन सत्र में मिले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाइट राइडर्स, टॉस, बल्लेबाजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com