विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

अनिल कुंबले की राय विराट से अलग, कहा- स्ट्राइक रेट गेंदबाजों के लिए है, बल्लेबाजों के लिए नहीं

अनिल कुंबले की राय विराट से अलग, कहा- स्ट्राइक रेट गेंदबाजों के लिए है, बल्लेबाजों के लिए नहीं
कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
  • विंडीज दौरे में पुजारा के स्ट्राइक रेट से खुश नहीं थे विराट
  • कानपुर टेस्ट में पुजारा ने दिखाया था जबर्दस्त खेल
  • पुजारा-विजय के बीच हुई थी अहम शतकीय साझेदारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: चेतेश्वर पुजारा के बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट की चर्चा के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने बुधवार को कहा कि बल्लेबाजों को स्ट्राइक रेट को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह गेंदबाजों के लिए मायने रखता है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने यहां पहुंच चुकी है. गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उन्होंने पुजारा से स्ट्राइक रेट को लेकर चर्चा की थी, क्योंकि आमतौर पर वह काफी धीमी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन कानपुर टेस्ट में उन्होंने तेजी से रन बनाए थे.

ईडन गार्डन स्टेडियम में मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "मैं जानता हूं टी-20 के उदय के बाद स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें होती हैं. जहां तक मेरा ख्याल है, जब मैं खेला करता था तब स्ट्राइक रेट अधिकतर गेंदबाजों के बारे में होते थे. भारतीय टीम में आपको अलग तरह का होना जरूरी है. आपको अलग तरह की काबिलियित वाले खिलाड़ी चाहिए."

कुंबले ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट की विशेषता हर सत्र में आने वाली अलग तरह की चुनौतियों में छिपी है. उन्होंने कहा, "आपको अलग-अलग तरह की योग्यता वाले अलग खिलाड़ी चाहिए. टेस्ट मैचों में चुनौतियां होती हैं, क्योंकि हर सत्र अलग होता है. यह टेस्ट क्रिकेट की खासियत है. स्ट्राइक रेट सिर्फ गेंदबाजों के लिए मायने रखता है न कि बल्लेबाजों के लिए. मैं इसे इसी तरह देखता हूं."

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चा हुई थी. टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने पुजारा से स्ट्राइक रेट बेहतर करने की बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट, स्ट्राइक रेट, टीम इंडिया, कोलकाता टेस्ट, Anil Kumble, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, Batting Strike Rate, Strike Rate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com