कपिल ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों में जज्बे की कमी है। कपिल का इशारा कप्तान धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों की ओर था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
टीम इंडिया को 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव टीम इंडिया के इंग्लैंड में प्रदर्शन से नाराज हैं। कपिल ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों में जज्बे की कमी है। कपिल का इशारा कप्तान धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों की ओर था। कपिल के मुताबिक खिलाड़ियों ने एक टीम की तरह नहीं खेला। इसमें किसी का दोष नहीं है लेकिन टीम जरूरत से ज्यादा क्रिकेट खेल रही है। वर्ल्ड कप जीतने के 4 दिन बाद ही आईपीएल शुरु हो गया फिर वेस्टइंडीज और अब इंग्लैंड इन सबसे खिलाड़ियों की मानसिकता पर असर पड़ा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, नाराज, इंग्लैंड हार