विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2013

एचआईल की दिल्ली फ्रेंचाइजी के सहमालिक बने जॉन अब्राहम

एचआईल की दिल्ली फ्रेंचाइजी के सहमालिक बने जॉन अब्राहम
नई दिल्ली:

हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली वेवराइर्ड्स ने सोमवार को यह घोषणा की कि अभिनेता जॉन अब्राहम उसके सहमालिक होंगे और वह 25 जनवरी से शुरू हो रही लीग के दूसरे संस्करण के दौरान टीम को समर्थन करेंगे।

वेवराइर्ड्स द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस बात की भी घोषणा की गई कि अजय कुमार बंसल के स्थान पर अब भारतीय टीम के पूर्व कोच सेड्रिक डीसूजा अब टीम के नए कोच होंगे। बंसल की देखरेख में टीम पहले संस्करण के फाइनल में पहुंची थी।

वेवराइर्ड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमर सिन्हा ने इस बात की घोषणा की। सिन्हा ने कहा, 'जॉन के हमारे साथ जुड़ने हमारी फ्रेंचाइजी का विकास होगा। हम हॉकी के विकास और इसे लोगों तक पहुंचाने के अपने प्रयास को लेकर कृतसंकल्प हैं और जॉन के रहते इस प्रयास में काफी मदद मिलेगी।'

ऐसा कहा जा रहा है कि जॉन ने इस फ्रेंचाइजी में 13 फीसदी अधिकार हासिल किए हैं।

जॉन ने इस अवसर पर कहा, 'मेरे लिए हॉकी से जुड़ने का यह शानदार मौका है। सरदार सिंह के नेतृत्व में वेवराइर्ड्स बेहतरीन टीम रही है और मुझे यकीन है कि हम 2013 और 2014 में श्रेष्ठ टीम बनकर उभरेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी इंडिया लीग, दिल्ली वेवराइर्ड्स, जॉन अब्राहम, John Abraham, Hockey India League, Delhi Waveriders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com