35वीं वरीयता प्राप्त जयराम ने सोमवार को खेले गए एलिमिनेशन राउंड के मुकाबले में जापान के खिलाड़ी किनीची टोगो को हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम आसान जीत के साथ सोमवार को वेम्बले एरेना में शुरू हुई विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के एकल मुकाबलों के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। 35वीं वरीयता प्राप्त जयराम ने सोमवार को खेले गए एलिमिनेशन राउंड के मुकाबले में जापान के खिलाड़ी किनीची टोगो को हराया। जयराम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप के 15वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी टोगो को 21-12, 21-19 से पराजित किया। पहला गेम आसानी से जीतने के बाद जयराम हालांकि दूसरे गेम में संघर्ष करते नजर आए। कई मौकों पर अच्छे खेल और कई मौकों पर किस्मत के भरोसे वह बढ़त बनाने में सफल रहे लेकिन एक समय लगा कि यह मुकाबला तीसरे गेम तक खिंचेगा लेकिन अंतत: टोगो एक ऐसी गलती कर सके, जिसके बूत जयराम ने अगले दौर में जगह बना ली। अगले दौर में जयराम की भिड़ंत रूस के ब्लादीमीर इवानोव से होगी। इवानोव ने पहले दौर के मुकाबले में स्लोवाकिया के खिलाड़ी माइकल मातेक्जा को 21-10, 21-6 से हराया। इससे पहले दोनो खिलाड़ी 2006 पोलिश ओपन में एक बार भिड़ चुके हैं, जिसमें जयराम ने 21-12, 21-13 से जीत हासिल की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्व, बैडमिंटन, चैम्पियनशिप, जयराम