ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को मुम्बई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रविवार को मुम्बई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा। मुम्बई इंडियंस धर्मशाला में किंग्स इलेवन पंजाब की हार के साथ प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन अब उसका लक्ष्य लगातार चौथी हार से बचना होगा। 10 मुकाबलों से ही 16 अंक जुटा लेने वाली मुम्बई इंडियंस टीम 13 मुकाबलों के बाद ही 16 अंकों पर अटकी हुई है। शुरुआती 10 मुकाबलों में से उसे कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी लेकिन उसके बाद उसने राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसकी हार खासतौर पर चौंकाने वाली थी क्योंकि रोहित शर्मा के शानदार अर्द्धशतक के बावजूद उसका मजबूत बल्लेबाजी क्रम 150 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर सका था। इसके बाद उसके गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई हुई और राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम किया। दूसरी ओर, पहली बार आईपीएल के प्ले-ऑफ में जगह सुरक्षित करा चुकी नाइट राइडर्स की स्थिति बेहतर नजर आ रही है। उसने सात मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना 13वां मैच गंवाया था लेकिन पुणे वॉरियर्स के खिलाफ जीत के साथ वह एक बार फिर पटरी पर लौट आई। गौतम गम्भीर की इस टीम ने अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में से आठ में जीत दर्ज की है। उसके खाते में मुम्बई इंडियंस के बराबर 16 अंक हैं। उसके खाते में मुम्बई इंडियंस के ही बराबर पांच हार दर्ज हैं लेकिन रन रेट के मामले में वह सचिन की टीम से बेहतर स्थिति में है। इस लिहाज से नाइट राइडर्स का प्रयास अपने नेट रन रेट को बरकरार रखते हुए यह मैच जीतकर तालिका में दूसरा स्थान हासिल करना होगा क्योंकि रविवार को अगर सुपर किंग्स के हाथों रॉयल चैलेंजर्स की हार होती है तो उसके पास दूसरे क्रम पर पहुंचने का शानदार मौका है। सुपर किंग्स टीम हार भी जाती है तो नाइट राइडर्स के पास उसके बराबर 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचने का अच्छा मौका है लेकिन इसके लिए उसे अपना नेट रन रेट और बेहतर करना होगा। मुम्बई इंडियंस के पास भी जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है लेकिन इसके लिए उसे नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुम्बई इंडियंस