विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2013

चैम्पियंस लीग : रॉयल्स ने मुम्बई इंडियंस को किया पस्त

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग-2013 के मुख्य दौर के अपने पहले मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया।

मुम्बई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (44) और कीरन पोलार्ड (42) की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन यह लक्ष्य संजू सैमसन (54), अजिंक्य रहाणे (33), शेन वॉटसन (नाबाद 27) और स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 27) के आगे बौना साबित हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

राजस्थान रॉयल्स ने महज पांच रनों के कुल योग पर कप्तान राहुल द्रविड़ (1) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रहाणे (31 गेंद, तीन चौका, एक छक्का) और सैमसन ने स्कोर को 79 रनों तक पहुंचाया। इस योग पर रहाणे आउट हुए।

सैमसन का विकेट 107 के कुल योग पर गिरा। सैमसन ने 47 गेंदों पर आठ चौके लगाए। इसके बाद वॉटसन और बिन्नी ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और जयपुर मे अपनी टीम का अजेय क्रम बरकरार रखा।

वॉटसन ने 22 गेंदों पर तीन छक्के लगाए जबकि बिन्नी ने 14 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम ने एक समय 43 रनों पर मुम्बई के चार विकेट झटक लिए थे लेकिन रोहित ने पोलार्ड के साथ मिलकर स्कोर को सम्मानजनक योग तक पहुंचाने का काम किया। मुम्बई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 142 रन बनाने में सफल रही।

मुम्बई ने ड्वेन स्मिथ (9), सचिन तेंदुलकर (15), दिनेश कार्तिक (2) और अंबाती रायडू (3) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद रोहित और पोलार्ड ने पांचवे विकेट के लिए 52 रन जोड़े।

रोहित का विकेट 95 रन के कुल योग पर गिरा। रोहित ने 37 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। रोहित के आउट होने के बाद टीम को सम्मानजनक योग देने की जिम्मेदारी पोलार्ड ने उठाई और हरभजन सिंह (8) के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। ये 35 रन 21 गेंदों पर जोड़े गए। पोलार्ड 36 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाने के बाद 130 के कुल योग पर आउट हुए। हरभजन का विकेट 141 रनों के कुल योग पर गिरा। वह रन आउट हुए।

नाथन कोल्टर नील पांच गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से विक्रमजीत मलिक ने तीन विकेट हासिल किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैम्पियंस लीग, राजस्थान रॉयल्स, मुम्बई इंडियंस, Mumbai Indians, Rajasthan Royals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com