विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2011

घरेलू मैदान पर राजस्थान की चुनौती स्वीकारेंगे चैलेंजर्स

आईपीएल का खिताब एक-एक बार जीत चुकीं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीमें चौथे संस्करण के लीग मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब एक-एक बार जीत चुकीं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीमें चौथे संस्करण के लीग मुकाबले में मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस सत्र में इन दो टीमों ने सबसे अधिक निराश किया है। शुरुआती मैचों में जीत हासिल करने के बाद न जाने इन टीमों का आत्मविश्वास किस रसातल में चला गया। पहली जीत के बाद चैलेंजर्स जहां लगातार तीन मैचों में हार चुके हैं वहीं राजस्थान को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चैलेंजर्स ने अपने पहले मैच में कोच्चि टस्कर्स को छह विकेट से हराया था लेकिन उसके बाद से उसे मुम्बई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली है। लगातार तीन हार ने उसे 10 टीमों की तालिका में सबसे नीचे पहुंचा दिया है। राजस्थान की कहानी इससे बहुत अलग नहीं है। शेन वार्न की कप्तानी में खेल रही इस टीम ने अपने पहले मैच में डेक्कन चार्जर्स को आठ विकेट से पराजित किया था। इसके बाद उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने घर में दिल्ली डेयर डेविल्स को छह विकेट से मात दी थी लेकिन पिछले दो मैचों में वह कोलकाता नाइट राइर्ड्स के हाथों शिकस्त खा चुकी है। एक समय तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही यह टीम अब पांचवें स्थान पर खिसक चुकी है। एक और हार उसे सातवें क्रम पर पहुंचा देगी। ऐसे में राजस्थान का प्रयास लगातार तीन हार के बाद आत्मबल खो चुके डेनियल विटोरी की टीम को हराकर तालिका में सम्मानजनक स्थिति बनाए रखने का होगा। कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन में राजस्थान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इस प्रदर्शन के आधार पर वार्न कभी भी चैलेंजर्स को हराने की बात नहीं सोच सकते। ऐसे में उन्हें अपने साथियों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण का भी स्तर उठाने को कहना होगा। तिलकरत्ने दिलशान, अब्राहम डिविलियर्स, सौरव तिवारी, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, जहीर खान और विटोरी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से लैस चैलेंजर्स की टीम अपने खराब खेल से अधिक विपक्षी टीमों के अच्छे खेल के कारण हारी है। ऐसी स्थिति में उसके खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत पर भरोसा रखते हुए प्रदर्शन की निरंतरता को बनाए रखना होगा लेकिन जहीर के नेतृत्व में टीम को अपनी गेंदबाजी में जबरदस्त सुधार करनी होगी। यह टीम के कमजोर पक्ष के रूप में उभरा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
घरेलू, मैदान, राजस्थान, चुनौती, चैलेंजर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com