विज्ञापन
This Article is From May 10, 2011

पुणे और डेक्कन चार्जर्स में होगी आगे निकलने की होड़

आईपीएल के अंतर्गत राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को पुणे वॉरियर्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच लीग मुकाबला खेला जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मंगलवार को पुणे वॉरियर्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच लीग मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में एक-दूसरे को पीछे छोड़कर आगे निकलने की कोशिश करेंगी। लगातार सात हार के बाद पुणे वॉरियर्स अपने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से पटखनी देकर एक बार फिर जीत की राह पर लौट आई है। आईपीएल-4 की नई नवेली टीम पुणे वॉरियर्स ने इस प्रतियोगिता में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें तीन में उसे जीत मिली है जबकि सात मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। छह अंकों के साथ पुणे वॉरियर्स अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। डेक्कन चार्जर्स को पिछले तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उसकी कोशिश इस मुकाबले में जीत दर्ज करने की होगी। वर्ष 2009 में आईपीएल के दूसरे संस्करण का खिताब जीत चुकी डेक्कन चार्जर्स ने भी 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें तीन में उसे भी जीत मिली है और सात मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। डेक्कन चार्जर्स छह अंकों के साथ नेट रनरेट के आधार पर पुणे वॉरियर्स से एक स्थान नीचे नौंवे स्थान पर है। पुणे वॉरियर्स को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर और मनीष पांडेय के कंधों पर होगी जबकि रोबिन उथप्पा, कप्तान युवराज सिंह, कैलम फग्र्यूसन और अभिषेक झुनझुनवाला मध्यक्रम की बागडोर सम्भालेंगे। युवराज को राहुल शर्मा से काफी उम्मीदें होंगी। स्पिन गेंदबाज राहुल इन दिनों बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन के खिलाफ 17 रन खर्च कर दो विकेट झटकने में सफलता पाई थी। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी वायने पर्नेल, श्रीकांत वाघ और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी सम्भालेगी। दूसरी ओर, कप्तान कुमार संगकारा लगातार चौथी हार से बचना चाहेंगे। संगकारा को ज्यां पॉल ड्यूमिनी से काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने पिछले मैच में दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ 55 रन बनाए थे। इसके अलावा शिखर धवन, रवि तेजा, संगकारा, हरफनमौला डेनियल क्रिस्टियन और भरत चिपली को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। तेज गेंदबाजी का आक्रमण डेल स्टेन, इशांत शर्मा के कंधों पर होगा वहीं स्पिन की जिम्मेदारी अमित मिश्रा सम्भालेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुणे, डेक्कन चार्जर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com