आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका में होने वाले श्रीलंका प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची:
इंडियन प्रीमियन लीग की तर्ज पर श्रीलंका में होने वाले श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) में पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरेंगे। पाकिस्तान की एकदिवसीय व ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका प्रीमियर लीग की एक फ्रेंचाइजी टीम के साथ करार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए अफरीदी ने समाचार पत्र 'द न्यूज' को बताया, "श्रीलंका प्रीमियर लीग की एक टीम का कप्तान बनने का प्रस्ताव मैंने स्वीकार कर लिया है। यह अच्छा मौका है और मैं इसका लाभ उठाना चाहता हूं।" अफरीदी ने बताया कि उन्हें एक ऐसा ही प्रस्ताव बांग्लादेश प्रीमियर लीग की एक फ्रेंचाइजी टीम से मिला है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रस्ताव पर अभी विचार कर रहे हैं। अफरीदी ने यह खुलासा किया कि श्रीलंका प्रीमियर लीग के लिए उन्होंने 35000 डॉलर का करार किया है। उनके मुताबिक 2012 में इस करार की यह राशि दोगुनी हो जाएगी। श्रीलंका प्रीमियर लीग में फ्रें चाइटी टीमों से करार करने वाले अफरीदी अकेले खिलाड़ी नहीं हैं। उनके अलावा पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक, तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, अब्दुल रज्जाक और उमर गुल भी इस प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरेंगे। अफरीदी कहते हैं, "पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए श्रीलंका प्रीमियर लीग में भाग लेने के दरवाजे खुले हुए हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल, पाकिस्तान, शीर्ष खिलाड़ी, जलवा