विज्ञापन
This Article is From May 06, 2011

बैंगलोर ने 85 रनों से पंजाब को हराया

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलूर: सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के तूफानी बल्ले से निकले रनों के अंबार की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब टीम को शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग मुकाबले में 85 रनों से पराजित कर दिया। इस लक्ष्य की पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी और 85 रनों के अंतर से उसने यह मैच गंवा दिया। इससे पहले, क्रिस गेल के तूफानी बल्ले से निकले रनों के अंबार की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब टीम के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 205 रन बनाए। इस लक्ष्य की पीछा करने के लिए किंग्स इलेवन की ओर से गिलक्रिस्ट और वाल्थटी ने पारी की शुरुआत की लेकिन पहली ही गेंद पर एक रन चुराने के चक्कर में गिलक्रिस्ट असद पठान के एक सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। गिलक्रिस्ट अपना खाता भी नहीं खोल सके। अगले ही ओवर में नायर भी चलते बने। श्रीनाथ अरविंद ने उन्हें आउट किया। उन्होंने सिर्फ एक ही रन बनाए। इसके बाद सम्भलकर खेल रहे वाल्थटी भी गेल की गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और सौरभ तिवारी ने उनका कैच लपकने में कोई भूल नहीं की। वाल्थटी ने 16 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। आईपीएल के इस सत्र में दूसरा शतक लगाने वाले कैरेबियाई धुरंधर गेल ने 49 गेंदों पर 10 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 107 रनों की तूफानी पारी खेली। गेल ने 46 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह इस सत्र का सबसे तेज शतक है। गेल ने 27 रन बनाकर 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी निभाई। स्थानापन्न के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेल रहे गेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी शतक लगाया था। पारी की शुरुआत करने आए गेल 15वें ओवर की चौथी गेंद पर 154 रन के कुल योग पर आउट हुए। इस तरह वह आईपीएल के किसी एक सत्र में दो शतक लगाने वाले पहले और आईपीएल में अब तक दो शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेलते हुए 2009 और 2011 सत्र में शतक लगाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स ने अच्छी शुरुआत के बाद अपने सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का विकेट गंवाया। दिलशान 43 रन के कुल योग पर 16 रन बनाकर रेयान मैक्लॉरेन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने नौ गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। इसके बाद गेल और कोहली ने किंग्स इलेवन की आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए मात्र 9.2 ओवरों में 111 रन जोड़े। कोहली ने  अपनी 31 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। इसके बाद सौरव तिवारी का विकेट गिरा, जिन्होंने नौ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए। असद खान ने हालांकि निराश किया। रेयान हैरिस ने असद को खाता भी नहीं खोलने दिया। मोहम्मद कैफ भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर हैरिस की गेंद पर बोल्ड हुए। अब्राहम डिविलियर्स 14 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की सहायता से 27 रन बनाए। किंग्स इलेवन की ओरसे हैरिस ने तीन, पीयूष चावला ने दो और रेयान मैक्लॉरेन ने एक विकेट लिया। रॉयल चैलेंजर्स ने अब तक आठ मैच खेले हैं। चार में उसे जीत मिली है जबकि तीन में उसकी हार हुई है। एक मैच रद्द हो गया था, जिसके बदले उसे एक अंक प्राप्त हुआ था। किंग्स इलेवन टीम ने अब तक सात मैच खेले हैं। तीन में उसे जीत मिली है जबकि चार में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, बेंगलुरु, पंजाब, IPL, Bengaluru, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com