गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर चेन्नई को आठ विकेट पर 128 रन पर रोकने के बाद बेंगलुरू ने जीत का लक्ष्य 18 ओवर में हासिल कर लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू:
आईपीएल चार की रन मशीन क्रिस गेल के बल्ले से जारी आतिशबाजी के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराकर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर चेन्नई को आठ विकेट पर 128 रन पर रोकने के बाद बेंगलुरू ने जीत का लक्ष्य 18 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। गेल 50 गेंद में 75 रन बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल के चौथे सत्र के लिए हुई नीलामी में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए गेल घायल डर्क नानेस की जगह आरसीबी में शामिल हुए थे। अब तक नौ मैचों में दो शतक समेत 511 रन बना चुके गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के शान मार्श (14 मैचों में 504 रन) को पछाड़कर ऑरेंज कैप हासिल कर ली और अब प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के भी प्रबल दावेदार हैं। इस जीत के बाद बेंगलुरू के 14 मैचों में नौ जीत और चार हार के बाद सर्वाधिक 19 अंक हो गए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम का एक लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। चेन्नई 14 मैचों में से नौ जीतकर 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के 13 मैचों में 16 अंक हैं लेकिन रन रेट के मामले में वे चेन्नई से पीछे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रॉयल चैलेंजर्स, लक्ष्य