
हर्शल गिब्स तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में 438 रन बना लिए थे
ऑस्ट्रेलिया ने रखा था 434 रनों को विशाल लक्ष्य
रिकी पॉन्टिंग ने बनाए थे शानदार 164 रन
हर्शल गिब्स ने नशे में होने का खुलासा अपनी किताब 'टु द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्ड ऑटोबायोग्राफी (To the Point: The No-holds-barred Autobiography)' में किया है. वैसे यह देखा गया है कि आमतौर पर स्टार अपनी किताब को पॉपुलर बनाने के लिए भी इस तरह की बातें करते हैं, फिर भी है तो यह चौंकाने वाली खबर. वैसे गिब्श की इस पारी और उनके नशे में होने के बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने भी अपनी किताब में जिक्र किया था. उन्होंने लिखा था कि जब सोने जा रहे थे, तो उन्होंने अपने होटल के कमरे से बाहर देखा कि गिब्स अभी भी वहां (बार में) हैं. हसी ने यह लिखा था कि गिब्स जब सुबह नाश्ते के लिए आए थे तब भी वो नशे में दिख रहे थे. मतलब गिब्श की बात में सच्चाई तो है.
गिब्श ने किताब में लिखा है कि जिस समय उन्होंने यह पारी खेली थी, वो नशे में थे. वास्तव में उन्होंने मैच से एक रात पहले बहुत ज्यादा शराब पी थी और मैच के समय भी वह हैंगओवर में थे. 12 मार्च 2006 को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया न पहले बल्लेबाजी करते हुए 434 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था. कंगारू टीम से कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 164 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और नौ छक्के उड़ाए थे, लेकिन असली खेल तो अभी बाकी था.
प्रोटियाज टीम ने विशाल लक्ष्य के दबाव में नहीं आते हुए आक्रामक शुरुआत की. तीन रन पर पहला विकेट खोन के बाद ओपनर ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई शुरू कर दी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 187 रन जोड़े, तभी स्मिथ 90 रन पर आउट हो गए, लेकिन गिब्श ने धुनाई जारी रखी और टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया.
इस जीत के हीरो रहे हर्शल गिब्स ने 111 गेंदों में 175 रन ठोके थे, 21 चौके और 7 छक्के लगाए थे. गिब्श चौथे विकेट के रूप में 299 के स्कोर पर आउट हुए थे. मार्क बाउचर ने नाबाद 50 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी थी. मैच आखिरी ओवर तक खिंचा और दक्षिण अफ्रीका ने एक गेंद बाकी रहते एक विकेट से जीत दर्ज कर ली. यह मैच आज तक क्रिकेट फैन्स के दिल में बसा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम गिलक्रिस्ट (55), साइमन कैटिच (79), रिकी पोंटिंग (164) और माइक हस्सी (81) ने शानदार पारी खेली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हर्शल गिब्स, Herschelle Gibbs, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, South Africa Vs Australia, हर्शल गिब्स नशा, Herschelle Gibbs Drunk, क्रिकेट का राज, Big Secret Of Cricket, Cricket News In Hindi, SAvsAUS, 435 Runs Chase, सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा, Biggest Run Chase In Cricket