
सचिन बेबी और एना चांडी ने अनूठे अंदाज में शादी की घोषणा की...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिन बेबी और एना चांडी की शादी 5 जनवरी को होगी
सचिन बेबी विराट की आईपीएल टीम आरसीबी से खेलते हैं
रणजी में वह केरल की टीम से उतरते हैं, उनका बेस्ट 250 रन है
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से आईपीएल में खेलने वाले सचिन बेबी 5 जनवरी 2017 को विवाह बंधन में बंधेंगे, लेकिन इससे पहले ही वह मीडिया में छा गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब देखा जा रहा है. सचिन ने कुछ दिन पहले ही एना चांडी से सगाई की है. यह वीडियो पहले ही रिकॉर्ड किया जा चुका था. खबर के सबसे नीचे देखिए खास Video..

28 वर्षीय सचिन बेबी और एना की दोस्ती पिछले डेढ़ साल से है. दोनों ने प्रपोज करने का अनूठा तरीका अपनाया. वीडियो में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर को थैंक यू बोला गया है. फिर सचिन बेबी अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में मैदान पर बैटिंग करने के लिए उतरते हैं. सामने गेंदबाज के रूप में नजर आती हैं उनकी गर्लफ्रेंड एना चांडी (Ana Chandy). गेंद अचानक एना के हाथों में आती है. एना अपनी गेंद से सचिन बेबी (Sachin Baby) को बोल्ड करती हैं. सचिन के बोल्ड होते ही एना इसका जश्न मनाती हैं. सचिन-एना दोनों एक-दूसरे के पास पहुंचते हैं. इसके बाद एना पर फिदा सचिन उन्हें घुटने के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज करते हैं. दोनों ने इस वीडियो के जरिए अपने परिचित लोगों को शादी के लिए समय निकालने का भी अनुरोध किया है... नीचे देखिए Video..
कौन हैं सचिन बेबी
सचिन बेबी केरल की ओर से रणजी खेलते हैं. आईपीएल में वह विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में हैं. वह अब तक 47 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 2092 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 250 रन है. सचिन बेबी ने 2009 में घरेलू क्रिकेट में कदम रखा था. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. सचिन ने पहली बार 2013 के क्रिकेट सीजन में सबका ध्यान आकर्षित किया था. वह इस सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में चौथे पायदान पर रहे थे और बेहतरीन शतक से केरल को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. 2014 के रणजी सीजन में सचिन को केरल की कप्तानी करने का मौका भी मिला. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन दोहरा शतक ठोका था.

विराट करते हैं लाइक...
इस साल आईपीएल में जब सितारों से सजी विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन आईपीएल में खराब चल रहा था और क्रिस गेल जैसे बड़े नाम कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, तो ऐसे में विराट ने न चाहते हुए भी कुछ कड़े फैसले लिए थे और सरफराज खान की जगह उन्होंने सचिन बेबी को शामिल किया था. सचिन ने अच्छा प्रदर्शन किया था. विराट ने इसके पीछे तर्क दिया था कि सरफराज बैटिंग के मामले में शानदार हैं, लेकिन वह फील्ड पर थोड़े कमजोर पड़ते हैं. गौरतलब है कि आईपीएल मैचों में उनसे अहम मौकों पर कई बार मिस-फील्डिंग हुई थी और इससे निराश विराट ने कहा था कि हम बड़ी संख्या में ऐसे खिलाड़ियों को टीम में नहीं रख सकते जो फील्डिंग में कमजोर हों, क्योंकि इससे हम कई बार काफी एक्स्ट्रा रन खर्च कर देते हैं. फिर क्या था विराट कोहली ने सचिन को मौका दे दिया. उनका कहना था कि सचिन काफी फिट हैं और मुस्तैद रहते हैं. वह अपना 120 फीसदी देते हैं.
सचिन बेबी को आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुछ मैच खेलने का मौका मिला था, जबकि 2014 में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन बेबी, एना चांडी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, Sachin Baby, Anna Chandy, Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Royal Challengers Bangalore, Sachin Baby Save The Date Video