आईपीएल के अंतर्गत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले जाने वाले लीग मुकाबले में पुणे वॉरियर्स अपनी साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुम्बई:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत गुरुवार को डी.वाई.पाटील स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले जाने वाले लीग मुकाबले में पुणे वॉरियर्स साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगी जबकि नाइट राइडर्स की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने की होगी। पिछला मुकाबला डेक्कन चार्जर्स के हाथों छह विकेट से गंवाने वाली पुणे वॉरियर्स की टीम ने इस प्रतियोगिता में अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें चार में उसे जीत मिली है जबकि आठ मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पुणे वॉरियर्स आठ अंकों के साथ अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है। नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चार विकेट से शिकस्त दी थी। आईपीएल-4 में नाइट राइडर्स ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें सात में उसे जीत मिली है जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। नाइट राइडर्स 14 अंकों के साथ अंक तालिका में नेट रनरेट के आधार पर किंग्स इलेवन पंजाब से एक स्थान ऊपर चौथे स्थान पर है। नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। यदि वह इस मुकाबले को जीत लेती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। पुणे वॉरियर्स के कप्तान युवराज सिंह पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि आगामी दो लीग मुकाबलों में वह युवा और कुछ विदेशी खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे। इस लिहाज से पुणे वॉरियर्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। दूसरी ओर, नाइट राइडर्स ज्यादा बदलाव करने से बचेगी क्योंकि यदि वह एक भी मुकाबला हारती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें क्षीण हो सकती हैं। ऐसे में कप्तान गौतम गम्भीर अपनी टीम में अधिक बदलाव करने से बचना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी एक बार फिर से अनुभवी हरफनमौला जैक्स कैलिस और इयोन मोर्गन के कंधों पर होगी वहीं गम्भीर, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान और मार्क बाउचर मध्यक्रम को मजबूती देंगे। तेज गेंदबाजी का दारोमदार ब्रेट ली, लक्ष्मीपति बालाजी और जयदेव उनादकत पर होगा वहीं स्पिन की बागडोर इकबाल अब्दुल्ला सम्भालेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल-4, पुणे वॉरियर्स