अवध वारियर्स सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
अवध वॉरियर्स टीम इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उसने सोमवार को गॉचीबोली स्टेडियम में मेजबान पुणे पिस्टंस को 3-2 से हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:
अवध वॉरियर्स टीम इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उसने सोमवार को गॉचीबोली स्टेडियम में मेजबान पुणे पिस्टंस को 3-2 से हराया। वॉरियर्स के खिलाफ अंत के दो मैच जीतकर पिस्टंस ने भी सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है।
पिस्टंस के खाते में पांच मैचों से 16 अंक हैं जबकि वॉरियर्स के खाते में भी पांच मैचों से 16 अंक हैं। इसके अलावा हैदराबाद हॉटशॉट्स और मुम्बई मास्टर्स के 15-15 अंक हैं। बाकी के दो स्थानों का चयन हॉटशॉट्स, मास्टर्स और बांगा बीट्स में से होना है। पांच मैचों से 13 अंक जुटाकर क्रिश दिल्ली स्मैशर्स सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
बांगा बीट्स के पास चार मैचों से नौ अंक हैं और उसके खाते में एक मैच बचा है। उसे मंगलवार को हॉटशॉट्स से खेलना। अगर यह टीम हॉटशाट्स को 5-0 से हरा देती है तो उसके बोनस सहित कुल 15 अंक हो जाएंगे। इस तरह दो स्थानों के लिए तीन टीमों के बीच टाई होगा और फिर ऐसी स्थिति में यह देखा जाएगा कि किसने किसे कितनी बार हराया।
वैसे बीट्स के लिए हॉटशॉट्स को 5-0 से हरा पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसी स्थिति में वॉरियर्स और पिस्टंस के साथ-साथ मास्टर्स और हॉटशॉर्ट्स का भी सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। सेमीफाइनल मैच 28 और 29 अगस्त को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 31 अगस्त को मुम्बई में होगा।
बहरहाल, वॉरियर्स ने पिस्टंस के खिलाफ इस अहम मुकाबले में शुरुआत के तीन मैच जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली थी लेकिन बाद में पिस्टंस ने दूसरा पुरुष एकल और फिर अपनी आयकन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा के नेतृत्व में मिश्रित युगल मैच जीतकर स्कोर 2-3 कर दिया। इस तरह इस मुकाबले से उसे दो अंक प्राप्त हुए जबकि वॉरियर्स को बोनस सहित चार अंक मिले।
दिन के अंतिम मिश्रित युगल मुकाबले में पिस्टंस के जोएकिम फिशर नील्सन और पोनप्पा ने वॉरियर्स के मार्किस किडो और पिया बेर्नाडेथ को 21-16, 21-14 से हराया। उससे ठीक पहले तेन मिन्ह नुयेन ने दूसरे पुरुष एकल मैच में विपक्षी टीम के गुरुसाई दत्त को 21-12, 21-18 से हराया था।
दिन के तीसरे और एकमात्र पुरुष युगल मैच में वॉरियर्स के मार्किस किडो और एम. बोए ने पिस्टंस के सानावे थॉमस और अरुण विष्णु को 21-15, 21-16 से हराया था।
इससे पहले, आयकन खिलाड़ी पीवी सिंधु की रोमांचक जीत के साथ वॉरियर्स टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। सिंधु ने जूलियन शेंक को 21-20, 21-20 से हराया।
दूसरे गेम में एक समय सिंधु 8-14 के अंतर से पीछे चल रही थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने न सिर्फ बराबरी की बल्कि अपने दमदार क्रॉस कोर्ट स्मैश के दम पर जीत भी हासिल की। सिंधु ने 47 मिनट में बाजी अपने हक में की।
के. श्रीकांत ने पिस्टंस के सौरव वर्मा को पहले पुरुष एकल मैच में हराकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया था। श्रीकांत ने पहले पुरुष एकल मैच में सौरव को 21-18, 21-16 से हराया। यह मैच 36 मिनट चला।
पिस्टंस के खाते में पांच मैचों से 16 अंक हैं जबकि वॉरियर्स के खाते में भी पांच मैचों से 16 अंक हैं। इसके अलावा हैदराबाद हॉटशॉट्स और मुम्बई मास्टर्स के 15-15 अंक हैं। बाकी के दो स्थानों का चयन हॉटशॉट्स, मास्टर्स और बांगा बीट्स में से होना है। पांच मैचों से 13 अंक जुटाकर क्रिश दिल्ली स्मैशर्स सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
बांगा बीट्स के पास चार मैचों से नौ अंक हैं और उसके खाते में एक मैच बचा है। उसे मंगलवार को हॉटशॉट्स से खेलना। अगर यह टीम हॉटशाट्स को 5-0 से हरा देती है तो उसके बोनस सहित कुल 15 अंक हो जाएंगे। इस तरह दो स्थानों के लिए तीन टीमों के बीच टाई होगा और फिर ऐसी स्थिति में यह देखा जाएगा कि किसने किसे कितनी बार हराया।
वैसे बीट्स के लिए हॉटशॉट्स को 5-0 से हरा पाना मुश्किल लग रहा है। ऐसी स्थिति में वॉरियर्स और पिस्टंस के साथ-साथ मास्टर्स और हॉटशॉर्ट्स का भी सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है। सेमीफाइनल मैच 28 और 29 अगस्त को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 31 अगस्त को मुम्बई में होगा।
बहरहाल, वॉरियर्स ने पिस्टंस के खिलाफ इस अहम मुकाबले में शुरुआत के तीन मैच जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली थी लेकिन बाद में पिस्टंस ने दूसरा पुरुष एकल और फिर अपनी आयकन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा के नेतृत्व में मिश्रित युगल मैच जीतकर स्कोर 2-3 कर दिया। इस तरह इस मुकाबले से उसे दो अंक प्राप्त हुए जबकि वॉरियर्स को बोनस सहित चार अंक मिले।
दिन के अंतिम मिश्रित युगल मुकाबले में पिस्टंस के जोएकिम फिशर नील्सन और पोनप्पा ने वॉरियर्स के मार्किस किडो और पिया बेर्नाडेथ को 21-16, 21-14 से हराया। उससे ठीक पहले तेन मिन्ह नुयेन ने दूसरे पुरुष एकल मैच में विपक्षी टीम के गुरुसाई दत्त को 21-12, 21-18 से हराया था।
दिन के तीसरे और एकमात्र पुरुष युगल मैच में वॉरियर्स के मार्किस किडो और एम. बोए ने पिस्टंस के सानावे थॉमस और अरुण विष्णु को 21-15, 21-16 से हराया था।
इससे पहले, आयकन खिलाड़ी पीवी सिंधु की रोमांचक जीत के साथ वॉरियर्स टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। सिंधु ने जूलियन शेंक को 21-20, 21-20 से हराया।
दूसरे गेम में एक समय सिंधु 8-14 के अंतर से पीछे चल रही थीं लेकिन इसके बाद उन्होंने न सिर्फ बराबरी की बल्कि अपने दमदार क्रॉस कोर्ट स्मैश के दम पर जीत भी हासिल की। सिंधु ने 47 मिनट में बाजी अपने हक में की।
के. श्रीकांत ने पिस्टंस के सौरव वर्मा को पहले पुरुष एकल मैच में हराकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया था। श्रीकांत ने पहले पुरुष एकल मैच में सौरव को 21-18, 21-16 से हराया। यह मैच 36 मिनट चला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं