एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने कोच्चि टस्कर्स केरल को 11 रन से पराजित कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के अंतर्गत एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में बुधवार को खेले गए लीग मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने कोच्चि टस्कर्स केरल को 11 रनों से पराजित कर दिया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए। सुपर किंग्स की ओर से वृद्धिमान साहा ने 42 और माइकल हसी ने 32 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोच्चि टस्कर्स केरल निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी। कोच्चि टस्कर्स की ओर से ब्रैड हॉज ने नाबाद 51 रन और ब्रेंडन मैक्लम ने 33 रन बनाए। कोच्चि टस्कर्स का पहला विकेट तीसरे ओवर में पार्थिव पटेल के रूप में 11 रन के कुल योग पर गिरा। पटेल छह रन के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मोर्केल को कैच थमा बैठे। गणेश्वर राव 17 गेंदों में तीन चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेंडन मैक्लम 14वें ओवर में 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 37 गेंदों में तीन चौके लगाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा 18वें ओवर में 13 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओवेश साह तीन रन के निजी योग पर रन आउट हो गए। ब्रैड हॉज 42 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सुपर किंग्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन, बोलिंगर, जकाती और ब्रावो को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए। सुपर किंग्स की ओर से वृद्धिमान साहा ने 42 और माइकल हसी ने 32 रनों का योगदान दिया। सुपर किंग्स को 19 के कुल योग पर मुरली विजय के रूप में पहला झटका लगा। रुद्रप्रताप सिंह ने विजय को 16 रनों के निजी योग पर बोल्ड किया। विजय के आउट होने के बाद सुरेश रैना ने आते ही खुलकर शॉट खेलने शुरू कर दिए। तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंथ की गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाने के प्रयास में रैना मिड ऑन पर खड़े रुद्रप्रताप के हाथों लपके गए। आउट होने से पहले रैना ने 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। इसके बाद बद्रीनाथ के रूप में सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा। बद्रीनाथ को 13 के निजी योग पर पार्ट टाइम गेंदबाज ब्रैड हॉज ने रुद्रप्रताप के हाथों लपकवाया। माइकल हसी 37 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविंद्र जडेजा ने विनय कुमार के हाथों लपकवाया। महेंद्र सिंह धोनी नौ रन बनाकर आउट हुए। वृद्धिमान साहा 33 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। एल्बी मोर्केल 13 रन बनाकर नाबाद रहे। कोच्चि टस्कर्स की ओर से रविंद्र जडेजा को दो विकेट मिले जबकि रुद्रप्रताप सिंह, श्रीसंत, और हॉज ने एक-एक विकेट झटके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुपर किंग्स, टॉस, बल्लेबाजी