विज्ञापन
This Article is From May 08, 2011

रॉयल चैलेंजर्स ने कोच्चि को 9 विकेट से हराया

आईपीएल के अंतर्गत खेले गए लीग मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत रविवार को खेले गए लीग मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर ने नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। कोच्चि टस्कर्स की ओर से रखे गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने सिर्फ 13.1 ओवरों में यह शानदार जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी टीम को बेहद तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 23 गेंदों पर 67 रन बना डाले। गेल महज 16 गेंदों पर 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस धुआंधार पारी के दौरान उन्होंने पांच छक्के  व तीन चौके लगाए। दिलशान ने भी तेज पारी खेली और उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए। इससे पहले, रॉयल चैलेंजर्स की कसी हुई गेंदबाजी के आगे कोच्चि टस्कर्स केरल के बल्लेबाजों की एक न चली और वे निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर सिर्फ 125 रन ही बना सके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोच्चि, रॉयल चैलेंजर्स, लक्ष्य
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com