विज्ञापन
This Article is From May 03, 2011

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा डेक्कन

आईपीएल-4 में दोनों टीमें अब तक एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं जिसमें बाजी नाइट राइडर्स के हाथ लगी है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: पिछले मुकाबले में हार झेलने के बाद डेक्कन चार्जर्स टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत मंगलवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले जाने वाले लीग मुकाबले को जीतकर एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी वहीं नाइट राइडर्स की कोशिश लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर होगी। आईपीएल-4 में दोनों टीमें अब तक एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं जिसमें बाजी नाइट राइडर्स के हाथ लगी है। नाइट राइडर्स ने अपने घरेलू मैदान पर डेक्कन को नौ विकेट से हरा चुका है। इस लिहाज से अब डेक्कन के पास नाइट राइडर्स को अपने घरेलू मैदान पर हराने का सुनहरा मौका है। नाइट राइडर्स ने इस प्रतियोगिता में अब तक आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें पांच मैचों में उसे जीत मिली है जबकि तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 10 अंकों के साथ नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है वहीं डेक्कन ने भी आठ मुकाबले खेले हैं लेकिन उसने तीन मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पांच मुकाबलों में उसे मुंह की खानी पड़ी है। छह अंकों के साथ डेक्कन की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है। पिछला मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराने के बाद नाइट राइडर्स के हौंसले बुलंद हैं। कप्तान गौतम गम्भीर और मनोज तिवारी बेहतरीन फॉर्म में हैं जबकि जैक्स कैलिस, इयोन मोर्गन और यूसुफ पठान के रूप में नाइट राइडर्स के पास तीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं जो कभी भी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने में सक्षम हैं। तेज गेंदबाजी का दारोमदार अनुभवी ब्रेट ली और लक्ष्मीपति बालाजी के कंधों पर होगा वहीं स्पिन की जिम्मेदारी इकबाल अबदुल्ला निभाएंगे। दूसरी ओर, चेन्नई के खिलाफ रविवार 19 रनों से हार झेलने के बाद डेक्कन की कोशिश इस मुकाबले को जीतने की होगी। डेक्कन की सबसे बड़ी  कमजोरी उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों के एक साथ नहीं चल पाना है। सनी सोहल, भरत चिपली और कप्तान कुमार संगकारा के कंधों पर पर डेक्कन की बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा वहीं शिखर धवन, कैमरन व्हाइट, ज्यां पॉल ड्यूमिनी और डेनियल क्रिस्टियन को भी बल्लेबाजी में अपनी ताकत दिखानी होगी। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने जिस प्रकार चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में खराब गेंदबाजी की उससे तो साफ हो गया है कि उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है जबकि अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा के रूप में डेक्कन के पास दो विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीत, पटरी, डेक्कन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com