गत उप विजेता मुम्बई इंडियंस ने आईपीएल-4 में बेहतरीन शुरुआत की है और उसने अब तक खेले पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में डेक्कन चार्जर्स के साथ रविवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में मुम्बई इंडियंस की टीम पांचवीं जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर, वर्ष 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीत चुकी चार्जर्स की नजरें तीसरी जीत पर होगी। गत उप विजेता मुम्बई इंडियंस ने आईपीएल-4 में बेहतरीन शुरुआत की है और उसने अब तक खेले पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबले में उसे कोच्चि टस्कर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। मुम्बई की टीम आठ अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है जबकि इतने ही मैच चार्जर्स ने भी खेले हैं लेकिन उसे दो मुकाबलों में जीत मिली है जबकि तीन मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चार्जर्स चार अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर है। मुम्बई को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी राजगोपाल सतीश और सचिन तेंदुलकर के कंधों पर होगी। तेंदुलकर इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में अम्बाती रायडू, रोहित शर्मा, एंड्रयू साइमंड्स और केरोन पोलार्ड टीम को मजबूती देंगे। पिछले मुकाबले में रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार 87 रनों की पारी खेली थी। मुम्बई के कप्तान तेंदुलकर को चार्जर्स के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित से एक बार फिर कुछ इसी तरह की पारी खेलने की उम्मीद होगी। हरफनमौला जेम्स फ्रैंकलिन किसी भी क्रम पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। तेज गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा, मुनाफ पटेल और अबू नेचिम बेहतरीन फॉर्म में हैं। इसके अलावा सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट झटककर ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शानदार फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। दूसरी ओर, चार्जर्स के सलामी बल्लेबाज सनी सोहल बेजोड़ फॉर्म में हैं। सोहल ने पिछले मैच में दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली थी। कप्तान कुमार संगकारा भी अच्छे फॉर्म में हैं। संगकारा ने डेयर डेविल्स के खिलाफ 49 रन बनाए थे। इसके अलावा शिखर धवन, कैमरन व्हाइट, डेनिएल क्रिस्टियन और भरत चिपली टीम को मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करेंगे। चार्जर्स की टीम में डेल स्टेन और इशांत शर्मा के रूप में दो विश्व स्तरीय गेंदबाज मौजूद हैं जबकि स्पिन गेंदबाजी में प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं। आईपीएल-4 में मुम्बई ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन चार्जर्स की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने में असफल रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुम्बई इंडियंस