विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2011

आईपीएल-4 : चोटिल एंजेलो मैथ्यूज बाहर

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज पैर में चोट के कारण आगामी आईपीएल के चौथे संस्करण से बाहर हो गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Colombo: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज पैर में चोट के कारण आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण से बाहर हो गए हैं। मैथ्यूज आईसीसी विश्व कप-2011 के अंतर्गत मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे। चोट के कारण मैथ्यूज आठ सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। आईपीएल के चौथे संस्करण में मैथ्यूज को सहारा पुणे वॉरियर्स की ओर से खेलना था। आईपीएल की नई नवेली फ्रेंचाइजी सहारा पुणे वॉरियर्स ने मैथ्यूज से 950,000 डॉलर में अनुबन्ध किया था। इससे पहले, मैथ्यूज आईपीएल के पिछले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेल चुके हैं। वेबसाइट क्रिक इंफो डॉट कॉम' के अनुसार विश्व कप से स्वदेश लौटने के बाद मैथ्यूज ने कहा, "मेरी मांसपेशियों में खिंचाव है। मुझे चलने में कठिनाई हो रही है। इसको ठीक होने में लगभग आठ सप्ताह का समय लग सकता है।" उल्लेखनीय है कि मैथ्यूज को यह चोट भारतीय उपमहाद्वीप में सम्पन्न हुए विश्व कप के सेमीफाइल मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते समय लगी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंजेलो मैथ्यूज, आईपीएल, चौथा संस्करण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com