विज्ञापन
This Article is From May 30, 2013

कुश्ती के संबंध में आईओसी के फैसले का सुशील और योगेश्वर दत्त ने किया स्वागत

कुश्ती को अब 8 सितंबर को ब्यूनस आयर्स में होने वाली आईओसी की बैठक में स्क्वाश, सॉफ्टबाल एवं बेसबाल से मुकाबला करना होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त ने कुश्ती को उन तीन खेलों में शामिल करने के अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के फैसले का आज स्वागत किया जिनके लिए सिंतबर में मतदान होगा।

ओलिंपिक के सबसे पुराने खेल कुश्ती को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने फरवरी में 2020 होने वाले ओलंपिक के मुख्य खेलों की सूची से हटा दिया था। कुश्ती को अब 8 सितंबर को ब्यूनस आयर्स में होने वाली आईओसी की बैठक में स्क्वाश, सॉफ्टबाल एवं बेसबाल से मुकाबला करना होगा। इन तीनों में केवल एक खेल को ओलिंपिक 2020 के मुख्य खेलों में जगह मिलेगी।

दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने कहा, मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने कुश्ती का समर्थन किया। यह युवा पहलवानों के लिए बहुत अच्छी खबर है। मुझे उम्मीद है कि कुश्ती को फिर से ओलिंपिक में शामिल किया जाएगा। कुश्ती बेहद लोकप्रिय खेल है और आईओसी का यह अच्छा कदम है।  

लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि खेल को दर्शकों के अनुकूल बनाने के लिए उसमें लाए गए नए बदलाव उसके पक्ष में गए।

उन्होंने कहा, मैं इस घटनाक्रम से बेहद खुश हूं। यह 2020 के ओलिंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने की चाहत रखने वाले सभी युवा पहलवानों के लिए काफी बड़ी राहत है। हमें विश्वास है कि सितंबर में होने वाली बैठक में कुश्ती को आईओसी से अंतिम स्वीकृति मिल जाएगी और हम फिर से ओलिंपिक का हिस्सा बनेंगे। सॉफ्टबाल एवं बेसबाल को 2009 में अलग- अलग खेलों के रूप में मान्यता नहीं दी गई थी, जिसके कारण इस बार इनके लिए मिलकर दावा पेश किया गया है। कुश्ती आधुनिक ओलिंपिक ही नहीं, बल्कि प्राचीन ओलिंपिक खेलों का हिस्सा भी रही है। पांच अन्य खेल वुशु, वेकबोर्ड, क्लाइम्बिंग, कराटे और रोलर स्पोर्ट्स भी ओलंपिक में जगह बनाने की कवायद में लगे थे लेकिन इन्हें कार्यकारी बोर्ड ने अपनी सूची में जगह नहीं दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुश्ती, ओलिंपिक, ओलिंपिक 2020, आईओसी, Wrestling, 2020 Olympic, IOC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com