अपने साथी टीम खिलाड़ियों के साथ वीर सिंह (मध्य)
न्यूयॉर्क:
अमेरिका में न्यूजर्सी के सेटॉन हॉल स्कूल बास्केटबॉल टीम में चुने गए भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी वीर सिंह ने अपनी प्रतिभा से अमेरिका में धूम मचा रखी है। वेबसाइट 'एप डॉट कॉम' पर बुधवार को प्रसारित खबर के अनुसार, न्यूयार्क के रहने वाले छह फुट सात इंच के वीर के साथ इसी वर्ष न्यूजर्सी के सेंट पीटर्स प्रीपरेटरी स्कूल करार किया।
वीर के आने से टीम में एक तेज-तर्रार शूटर की कमी पूरी हो गई। खबर में कहा गया है कि वीर कमाल के डिफेंडर और शूटर हैं। खबर में वीर के हवाले से कहा गया है, 'इसका मतलब है कि मुझमें विश्वास जताना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। क्योंकि अगर वे ऐसा नहीं करते तो वे संकट से उबर नहीं पाते।'
वीर के साथी खिलाड़ी और उनके कोच ने भी उनकी जमकर सराहना की। वीर के एक साथी खिलाड़ी ने कहा, 'मेरे खयाल में हमारी टीम में जिस शूटिंग क्षमता की कमी थी वह उसकी भरपाई करेगा और हमारे लिए सफलता के नए झंडे गाड़ेगा। मैंने उसे खेलते हुए देखा है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह टीम के लिए कमाल करने वाला है।'
टीम के मुख्य कोच केविन विलार्ड ने वीर की उनकी खेल के प्रति जुनून की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, 'मुझे खेल के प्रति उसका रवैया बेहद पसंद है। मुझे उसकी मजबूत कद काठी अच्छी लगती है। वह जब बेहद जुनून के साथ खेलता है तो उसे देखना बहुत अच्छा लगता है। वह जिस तेजी से शॉट लगाता है उस तरह शॉट लगाने वाले खिलाड़ी के टीम में आने का हमें फायदा मिलेगा।'
वीर के आने से टीम में एक तेज-तर्रार शूटर की कमी पूरी हो गई। खबर में कहा गया है कि वीर कमाल के डिफेंडर और शूटर हैं। खबर में वीर के हवाले से कहा गया है, 'इसका मतलब है कि मुझमें विश्वास जताना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ है। क्योंकि अगर वे ऐसा नहीं करते तो वे संकट से उबर नहीं पाते।'
वीर के साथी खिलाड़ी और उनके कोच ने भी उनकी जमकर सराहना की। वीर के एक साथी खिलाड़ी ने कहा, 'मेरे खयाल में हमारी टीम में जिस शूटिंग क्षमता की कमी थी वह उसकी भरपाई करेगा और हमारे लिए सफलता के नए झंडे गाड़ेगा। मैंने उसे खेलते हुए देखा है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह टीम के लिए कमाल करने वाला है।'
टीम के मुख्य कोच केविन विलार्ड ने वीर की उनकी खेल के प्रति जुनून की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, 'मुझे खेल के प्रति उसका रवैया बेहद पसंद है। मुझे उसकी मजबूत कद काठी अच्छी लगती है। वह जब बेहद जुनून के साथ खेलता है तो उसे देखना बहुत अच्छा लगता है। वह जिस तेजी से शॉट लगाता है उस तरह शॉट लगाने वाले खिलाड़ी के टीम में आने का हमें फायदा मिलेगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं