विज्ञापन

Naagin 7 को लेकर एकता कपूर ने दी बड़ी अपडेट, एक्साइटेड फैन्स ने पूछा एक ही सवाल

एकता कपूर ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर यह वीडियो शेयर किया, फैन्स ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी और आगामी सीजन के बारे में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. एक फैन ने लिखा, "जल्दी से लाओ नागिन 7 प्लीज".

Naagin 7 को लेकर एकता कपूर ने दी बड़ी अपडेट, एक्साइटेड फैन्स ने पूछा एक ही सवाल
नागिन-7 पर अपडेट जल्द
नई दिल्ली:

मशहूर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने जब से शो के नए सीजन की अनाउंसमेंट की है तब से नागिन 7 की चर्चा जोरों पर है. तेजस्वी प्रकाश स्टारर नागिन 6 के बाद से ही फैंस इस फैंटेसी शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 2 फरवरी 2025 को नागिन 7 की घोषणा करने के बाद एकता कपूर ने नए सीजन को लेकर एक और बड़ा अपडेट शेयर किया है. उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि शो बन रहा है और बहुत जल्द रिलीज होगा.

नागिन 7 के बारे में अपडेट शेयर करने के लिए एकता कपूर ने ईद का शुभ अवसर चुना. इस खास दिन पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने साथियों के साथ एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एकता कपूर ने कहा, "ईद है. ईद मुबारक. ईद मुबारक. मुझे सभी को ईदी देनी है."

अपनी टीम से बात करते हुए एकता कपूर ने कहा, "वे जानना चाहते हैं कि नागिन 7 कहां है." एकता की टीम के सदस्य ने शेयर किया, "यह आ रहा है. नागिन 7 आने वाला है." एकता ने कहा, "जल्द ही आ रहा है. बहुत जल्द." एकता ने शेयर किया कि कैसे उनकी टीम के सदस्य नागिन के नए सीजन पर बहुत जल्द अपडेट डालेंगे.

जैसे ही एकता ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर यह वीडियो शेयर किया, फैन्स ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी और आगामी सीजन के बारे में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. एक फैन ने लिखा, "जल्दी से लाओ नागिन 7 प्लीज," दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "इंतजार नहीं कर सकता" और इसी तरह कई दूसरे लोगों ने कमेंट्स किए.

हालांकि नागिन 7 के ऑफीशियल प्रीमियर की तारीख, कास्ट और दूसरी डिटेल्स की अनाउंसमेंट अभी बाकी है. तेजस्वी प्रकाश वाला पिछला सीजन नागिन 6, नागिन के सबसे सक्सेसफुल और सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीजन में से एक था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com