विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2017

इस भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी ने रोनाल्डो और मेसी जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा!

भारत में क्रिकेट के आगे अन्य खेल काफी पीछे नजर आते हैं. फैन्स भी अन्य खेलों में कम रुचि लेते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी हैं कि अपने-अपने खेल में उपलब्धियां हासिल करते रहते हैं, भले ही उनकी चर्चा हो नहीं.

इस भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी ने रोनाल्डो और मेसी जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा!
सुनील छेत्री इस समय भारत के स्टार फुटबॉलर हैं... (फाइल फोटो)
  • सुनील छेत्री इस समय भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैं
  • वह 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से छह मैच दूर हैं
  • उनसे पहले भारत के बाईचुंग भूटिया ने 109 मैच खेले थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट के आगे अन्य खेल काफी पीछे नजर आते हैं. फैन्स भी अन्य खेलों में कम रुचि लेते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी हैं कि अपने-अपने खेल में उपलब्धियां हासिल करते रहते हैं, भले ही उनकी चर्चा हो नहीं. हालांकि पिछले कुछ सालों में हॉकी, कबड्डी, फुटबॉल की लीग स्पर्धाएं शुरू हुई हैं और इनमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी जैसे स्टार क्रिकेटरों ने भी टीमें खरीद रखी हैं. इससे इनकी लोकप्रियता में कुछ इजाफा देखने को मिला है. फिलहाल हम बात फुटबॉल की करते हैं, जिसमें भारत के एक स्टार फुटबॉलर ने रोनाल्डो और मेसी जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि एक मामले में वह चौथे स्थान पर हैं...

इसमें हैं रोनाल्डो, मेसी से आगे...
हम बात कर रहे हैं भारतीय फुटबॉल टीम के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की, जिन्होंने विश्वभर में शानदार खेल दिखाया है. स्ट्राइक रेट के मामले में वह रोनाल्डो, लियोनल मेसी, क्लाइंट डेम्पसे और वायने रूनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से आगे हैं. छेत्री का स्टाइक रेट (प्रति मैच गोल दर) 0.57 है, जबकि रोनाल्डो का रेट 0.525, मेसी का 0.42 और रूनी का 0.45 है. सुनील छेत्री से आगे केवल ब्राजील के सुपरस्टार नेमार जूनियर (0.68), मालदीव के अली अशफाक (0.68) और बोस्निया के एडिन जेको (0.63) हैं.

गोल करने के मामले में चौथे नंबर पर
सुनील छेत्री वर्तमान में सक्रिय फुटबॉलरों के बीच सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वालों में चौथे स्थान पर भी काबिज हो गए हैं.  छेत्री ने अब तक 94 मैच खेले हैं. उन्होंने बेंगलुरू में 13 जून को खेले गए 2019 एशिया कप क्वालिफायर मैच में भारत की किर्गिस्तान पर 1-0 से जीत के दौरान अपना 54वां अंतरराष्ट्रीय गोल करते हुए इंग्लैंड के स्टाइकर वायने रूनी (119 मैचों में 53 गोल) को पीछे छोड़ा.

इसमें हैं रोनाल्डो से पीछे...
गोलों की संख्या के मामले में छेत्री अभी पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (139 मैचों 73 गोल), अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (118 मैचों में 58 गोल) और अमेरिका के डेम्पसे (134 मैचों में 56 गोल) से पीछे हैं.

छेत्री इसके अलावा 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने से छह मैच दूर हैं. इससे वह पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया (109 मैच) के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com