विराट और रोहित के दमदार अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी के बदौलत भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 251 रन बना पाई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन:
विराट कोहली और रोहित शर्मा के दमदार अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी के बावजूद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में 251 रन पर सिमट गई। कोहली (94) और रोहित (57) ने भारत को मुश्किल हालात से उबारते हुए तीसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आंद्रे रसेल (35 रन चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने हालांकि टीम इंडिया 47.3 ओवर में ही ढेर हो गई। भारत ने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 26 रन जोड़कर गंवा दिये। टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 21 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन (11) और पार्थिव पटेल (06) के विकेट गंवा दिए। रसेल ने चौथे ओवर में पार्थिव को पवेलियन भेजकर भारत को पहला झटका दिया। पार्थिव इस तेज गेंदबाज की शार्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में हवा में लहरा गये और एंथनी मार्टिन ने स्क्वायर लेग से दौड़ लगाने के बाद गोता लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका। धवन भी 26 गेंद तक जूझने के बाद केमार रोच की उछाल भरी गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में पहली स्लिप में रामनरेश सरवन को आसान कैच दे बैठे। कोहली और मनोज तिवारी (22) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की। कोहली ने रसेल और रोच पर चौके जड़े जबकि तिवारी ने वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी की गेंद पर मिडविकेट के उपर से छक्का जड़ा। कीरोन पोलार्ड ने तिवारी को विकेटकीपर कार्लटन बा के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। कोहली को इसके बाद रोहित के रूप में भरोसेमंद जोड़ीदार मिला। कोहली भाग्यशाली रहे जब 44 रन के निजी स्कोर पर वेस्टइंडीज के क्षेत्ररक्षकों ने उन्हें रन आउट करने का आसान मौका गंवा दिया। कोहली ने मार्टिन की गेंद पर एक रन के साथ 64 गेंद में छह चौकों की मदद से अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की कोशिश की और 29वें ओवर से लेकर 35वें ओवर तक गेंद सीमा रेखा तक नहीं पहुंची। रोहित ने 36वें ओवर में रोच की पहली ही गेंद पर मिड आफ पर छक्का जड़कर बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और साझेदारी के दौरान रनों का सैकड़ा भी पूरा किया। कोहली इसी ओवर में तेजी से दो रन बटोरने की कोशिश में रन आउट हुए। वह स्क्वायर लेग क्षेत्र में शाट खेलने के बाद दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन सरवन के बेहतरीन थ्रो पर कार्लटन बा ने उनके वापस क्रीज पर लौटने से पहले स्टंप उखाड़ दिए। कोहली ने 103 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके जड़े। पोलार्ड ने अगले ओवर में भारतीय कप्तान सुरेश रैना को भी पवेलियन भेजा दिया। वह खाता भी नहीं खोल पाये। रोहित ने पोलार्ड की गेंद पर एक रन के साथ 66 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत ने 43वें ओवर में बल्लेबाजी पावरप्ले लिया लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित मार्टिन की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए। उन्होंने 72 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का लगाया। पठान ने रोच की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में रसेल की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। रोच ने अगली गेंद पर अमित मिश्रा को भी खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। रोच ने इसके बाद आर विनय कुमार (02) को भी विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। भारत ने पावरप्ले के पांच ओवर में 33 रन जोड़े लेकिन चार विकेट गंवाये। रसेल ने इसके बाद इशांत शर्मा (00) को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं