वेस्टइंडीज के साथ दूसरे टेस्ट में महज 38 रन पर चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी को लक्ष्मण और रैना ने सम्भाला।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बारबाडोस:
केनसिंग्टन ओवल मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ मंगलवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में महज 38 रन के योग पर चार प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट गंवाने के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी को वीवीएस लक्ष्मण और युवा बल्लेबाज सुरेश रैना ने सम्भाला। लक्ष्मण ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्मण व रैना के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 82 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लक्ष्मण 59 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि दूसरी छोर पर रैना 39 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। लक्ष्मण ने 97 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से यह पारी खेली। रैना ने 73 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। लंच तक भारतीय टीम चार अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर महज 44 रनों पर संघर्ष कर रही थी टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के दूसरे ही ओवर में भारत ने अभिनव मुकुंद का विकेट गंवा दिया। मुकुंद का विकेट एक रन के कुल योग पर गिरा। यह रन मुकुंद ने ही जोड़ा था। वह रवि रामपॉल की गेंद पर मार्लन सैमुएल्स के हाथों गली में लपके गए। सैमुएल्स को ब्रेंडन नैश के स्थान पर अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। इसके बाद आठ रन के कुल योग पर कप्तान डेरेन सैमी ने किंग्सटन टेस्ट में शतक लगाने वाले द्रविड़ को आउट कर भारत को करारा झटका दिया। द्रविड़ 21 गेंदों पर पांच रन बना सके। उनका कैच काल्र्टन बग ने स्लिप में लपका। इसके बाद मुरली विजय और लक्ष्मण ने तीसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की लेकिन इससे पहले कि यह साझेदारी परवान चढ़ती रामपॉल ने विजय को चलता कर भारत को एक और झटका दिया। विजय ने 75 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 11 रन बनाए। विजय के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए युवा खिलाड़ी विराट कोहली सिर्फ दो ही गेंदों का सामना कर सके। रामपॉल ने उन्हें भी चलता किया। कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके। वेस्टइंडीज की ओर से रामपॉल ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से तीन भरतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई वहीं कप्तान सैमी ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय टीम इस मैदान पर नौवां टेस्ट मैच खेल रही है लेकिन उसे अभी भी जीत का इंतजार है। भारत को यहां अब तक सात मैचों में हार मिली है। एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत ने इस मैच के लिए तीन तेज गेंदबाजों-इशांत शर्मा, प्रवीण कुमार और अभिमन्यु मिथुन के साथ खेलने का फैसला किया। मिथुन को चोटिल मुनाफ पटेल के स्थान पर अंतिम एकादश में शामिल किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, वेस्टइंडीज, जीत