वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम जीत के साथ इस श्रृंखला का समापन करना चाहेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किंग्सटन:
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम जीत के साथ इस श्रृंखला का समापन करना चाहेगी। पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारत 3-1 से आगे है। श्रृंखला में लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद भारत को चौथे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 103 रनों से मात दी थी। भारतीय टीम चौथे एकदिवसीय मैच में 39 ओवरों में 146 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने इस मैदान पर अब तक छह एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिनमें उसे दो मुकाबलों में जीत मिली है जबकि इतने ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है वहीं दो मुकाबले रद्द हुए हैं। सबीना पार्क का मैदान तेज गति और अधिक उछाल के लिए विख्यात है। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजों को इस मैदान से काफी उम्मीदे होंगी। वैसे भी इस श्रृंखला में अब तक स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना की कप्तानी में भारत इस श्रृंखला पर पहले ही कब्जा कर चुका है। भारतीय टीम के लिए चौथे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और मध्यम गति के गेंदबाज मुनाफ पटेल को बाहर बिठाना महंगा साबित हुआ। धवन के स्थान पर शामिल किए गए मनोज तिवारी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके जबकि हरभजन की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया था। अश्विन ने कसी हुई गेंदबाजी जरूर की लेकिन उन्हें महज एक विकेट से संतोष करना पड़ा। मुनाफ की जगह शामिल किए गए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपने 10 ओवर के स्पैल में एक विकेट झटकने में सफल रहे। इशांत ने इसके लिए 60 रन खर्च किए। रैना को पार्थिव पटेल, विराट कोहली और रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें होंगी। इन बल्लेबाजों ने इस श्रृंखला में अब तक बेहतर प्रदर्शन किए हैं वहीं बद्रीनाथ और हरफनमौला यूसुफ पठान का खराफ फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। भारत के पास तेज गेंदबाजी में प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल , इशांत शर्मा और आर.विनय कुमार की चौकड़ी मौजूद है। विनय कुमार इस श्रृंखला में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं। स्पिन गेंदबाजी में हरभजन की वापसी तय है जबकि रैना को अमित मिश्रा से एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेम सैमी के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके हरफनमौला खिलाड़ी केरन पोलार्ड फॉर्म में आ चुके हैं। पोलार्ड ने चौथे एकदिवसीय मैच में शानदार 70 रन बनाए थे। इस मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में बल्लेबाज डैन्जा हयात की जगह एड्रियन बाराथ को जगह दी है वहीं पिछल्ले दो मैचों में आराम करने के बाद तेज गेंदबाज रवि रामपॉल की इस मुकाबले में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लेंडल सिमंस, रामनरेश सरवन, पोलार्ड और मार्लन सैमुएल्स के इर्ध-गिर्ध रहेगी वहीं तेज गेंदबाजी में सैमी को केमर रोच और रामपॉल से उम्मीदे होंगी जबकि स्पिन की जिम्मेदारी एंथनी मार्टिन और देवेंद्र बिशु सम्भालेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, वेस्टइंडीज, श्रृंखला, समापन