एशियाई रग्बी फुटबाल संघ (एआरएफयू) द्वारा आयोजित पांच एशियाई देशों के बीच होने वाला डिवीजन-3 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी।
यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के लाहौर स्थित नेशनल स्टेडियम में 18 से 22 जून के बीच खेली जाएगी।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में उज्बेकिस्तान, लेबनान, भारत और मेजबान पाकिस्तान हिस्सा लेंगे।
भारतीय टीम 19 जून के उज्बेकिस्तान के खिलाफ अपने पहले सेमीफाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट का आगाज करेगी, जबकि मेजबान पाकिस्तान इसी दिन दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में लेबनान का सामना करेगा।
दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में हारने वाली टीमें तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ मुकाबले में भिड़ेंगी, जबकि विजेता टीमें 22 जून को फाइनल मैच में एक-दूसरे को खिताबी चुनौती देंगी।
इस दौरे के लिए भारतीय टीम ने राष्ट्रीय राजधानी के आर.के. पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा वसंत कुंज स्थित डीडीए मैदान में एक से 16 जून के बीच आयोजित राष्ट्रीय अभ्यास शिविर में तैयारी की। टीम 18 जून को पाकिस्तान के लिए रवाना होगी।
टीम के मुख्य कोच न्यूजीलैंड के पेल टौटी हैं, तथा टीम का नेतृत्व दिल्ली पुलिस में सेवारत कमलदीप डागर कर रहे हैं। भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी सेना, पुलिस बल और दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर और बेंगलुरू स्थित देश के मुख्य रग्बी केंद्रों के खिलाड़ी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
