भारतीय हॉकी टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
स्पेन के वालेंसिया में खेले जा रहे छह देशों के हॉकी टूर्नामेंट में मंगलवार को भारत की टक्कर आयरलैंड से है। इस मैच में भारी पलड़ा भारत का ही माना जा रहा है, लेकिन पहले मैच में जर्मनी से 0-4 से मैच हारने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ज़्यादा सावधान हो गई है।
ये मैच भारत के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत और आयरलैंड दोनों ही टीमें रियो में एक ही ग्रुप में टूर्नामेंट में उतरेंगी। भारत वर्ल्ड रैंकिंग 5 है जबकि आयरलैंड की वर्ल्ड रैंकिंग 12 है। ताज़ा रैंकिंग में चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल खेलने वाली भारतीय टीम को 2 रैंकिंग का फ़ायदा हुआ है।
पहले मैच के बाद भारत के डच कोच रोलंट ऑल्टमैन्स नतीजे से बहुत ज़्यादा प्रभावित नहीं दिखे। उनका मानना था कि टीम रियो जाने से पहले कई प्रयोग कर रही है। ऐसे में नतीजे का ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ना चाहिए। मैचों में भारत ख़ासकर ज़्यादा से ज़्यादा सब्सटीट्यूट को बदलने के प्रयोग भी कर रही है।
रियो ओलिंपिक्स से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अंजाम देने के लिए भारतीय टीम वालेंसिया में 6 नेशंस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में ख़राब प्रदर्शन किया। लेकिन उसके बाद तीनों ही क्वार्टर में ये टीम ओलिंपिक चैंपियन टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करती रही। आख़िरी क्वार्टर में भारत ने जर्मनी के ख़िलाफ़ ऑलआउट
आक्रमण करने की कोशिश की लेकिन मैच ख़त्म होने से तीन मिनट पहले 57वें मिनट में ल्यूकास विंडफ़ेडर ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिये चौथा गोल कर दिया।
माना जा रहा है कि आयरलैंड के ख़िलाफ़ भी भारतीय टीम प्रयोग करने से नहीं चूंकेगी, लेकिन फ़ैन्स और टीम की नज़र मैच के नतीजे पर भी ज़रूर रहेगी।
ये मैच भारत के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत और आयरलैंड दोनों ही टीमें रियो में एक ही ग्रुप में टूर्नामेंट में उतरेंगी। भारत वर्ल्ड रैंकिंग 5 है जबकि आयरलैंड की वर्ल्ड रैंकिंग 12 है। ताज़ा रैंकिंग में चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल खेलने वाली भारतीय टीम को 2 रैंकिंग का फ़ायदा हुआ है।
पहले मैच के बाद भारत के डच कोच रोलंट ऑल्टमैन्स नतीजे से बहुत ज़्यादा प्रभावित नहीं दिखे। उनका मानना था कि टीम रियो जाने से पहले कई प्रयोग कर रही है। ऐसे में नतीजे का ज़्यादा फ़र्क नहीं पड़ना चाहिए। मैचों में भारत ख़ासकर ज़्यादा से ज़्यादा सब्सटीट्यूट को बदलने के प्रयोग भी कर रही है।
रियो ओलिंपिक्स से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारियों को अंजाम देने के लिए भारतीय टीम वालेंसिया में 6 नेशंस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में ख़राब प्रदर्शन किया। लेकिन उसके बाद तीनों ही क्वार्टर में ये टीम ओलिंपिक चैंपियन टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करती रही। आख़िरी क्वार्टर में भारत ने जर्मनी के ख़िलाफ़ ऑलआउट
आक्रमण करने की कोशिश की लेकिन मैच ख़त्म होने से तीन मिनट पहले 57वें मिनट में ल्यूकास विंडफ़ेडर ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिये चौथा गोल कर दिया।
माना जा रहा है कि आयरलैंड के ख़िलाफ़ भी भारतीय टीम प्रयोग करने से नहीं चूंकेगी, लेकिन फ़ैन्स और टीम की नज़र मैच के नतीजे पर भी ज़रूर रहेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्पेन, वालेंसिया, भारत, जर्मनी, सिक्स नेशंस हॉकी टूर्नामेंट, Spain, Walensia, India, Germany, Six Nations Hockey Tournament, भारत बनाम आयरलैंड, India Versus Ireland