विजेंदर सिंह ने मुक्केबाजी रिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया जबकि नौकायन खिलाड़ी स्वर्ण सिंह (एकल स्कल), मनजीत सिंह और संदीप कुमार (डबल स्कल) भी पदक की दौड़ में बने हुए हैं। साइना ने पदक के लिए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
विजेंदर सिंह ने मुक्केबाजी रिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया जबकि नौकायन खिलाड़ी स्वर्ण सिंह (एकल स्कल), मनजीत सिंह और संदीप कुमार (डबल स्कल) भी पदक की दौड़ में बने हुए हैं। साइना ने पदक के लिए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इनके अलावा महिला तीरंदाजी और निशानेबाजी टीम का शो फ्लॉप रहा।
चार साल पहले बीजिंग में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने इस बार बेहतर प्रदर्शन का वादा किया था। उन्होंने देर रात शानदार शुरुआत करके मिडिलवेट (75 किलो) वर्ग में कजाखस्तान के डानाबेक सुखानोव को 14-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
हरियाणा के इस मुक्केबाज ने कहा,‘मुझे अगले दौर में पहुंचने की खुशी है। प्रतिद्वंद्वी कठिन था। अब सारा ध्यान अगली चुनौती पर है। मैं अलग रंग के पदक के साथ स्वदेश जाना चाहता हूं।’ अब विजेंदर का सामना दो अगस्त को अमेरिका के टेरेल गोउशा से होगा।
नौकायन में स्वर्ण सिंह ने दक्षिण कोरिया के किम डोंगियोंग को हराकर एकल स्कल रेपेचेज दौर जीत लिया। उन्होंने अंतिम आठ में जगह पक्की की।
रेपेचेज में चौथे स्थान पर रहे जिन्होंने दो किलोमीटर की दूरी 7 मिनट 00.49 सेकेंड में पूरी की। एटोन डोर्ने रोइंग सेंटर पर हुई रेस में उन्होंने एक नाव के अंतर से चार प्रतिद्वंदियों को पछाड़ा।
स्वर्ण ने हीट में 6:54:04 का समय निकाला था। किम 7:03:91 का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहे।
चार साल पहले बीजिंग में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने इस बार बेहतर प्रदर्शन का वादा किया था। उन्होंने देर रात शानदार शुरुआत करके मिडिलवेट (75 किलो) वर्ग में कजाखस्तान के डानाबेक सुखानोव को 14-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
हरियाणा के इस मुक्केबाज ने कहा,‘मुझे अगले दौर में पहुंचने की खुशी है। प्रतिद्वंद्वी कठिन था। अब सारा ध्यान अगली चुनौती पर है। मैं अलग रंग के पदक के साथ स्वदेश जाना चाहता हूं।’ अब विजेंदर का सामना दो अगस्त को अमेरिका के टेरेल गोउशा से होगा।
नौकायन में स्वर्ण सिंह ने दक्षिण कोरिया के किम डोंगियोंग को हराकर एकल स्कल रेपेचेज दौर जीत लिया। उन्होंने अंतिम आठ में जगह पक्की की।
रेपेचेज में चौथे स्थान पर रहे जिन्होंने दो किलोमीटर की दूरी 7 मिनट 00.49 सेकेंड में पूरी की। एटोन डोर्ने रोइंग सेंटर पर हुई रेस में उन्होंने एक नाव के अंतर से चार प्रतिद्वंदियों को पछाड़ा।
स्वर्ण ने हीट में 6:54:04 का समय निकाला था। किम 7:03:91 का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं