विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

भारत और पाकिस्तान हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में एक ही पूल में

भारत और पाकिस्तान हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में एक ही पूल में
भारतीय हॉकी टीम (फाइल फोटो)
लंदन: एशियाई चैम्पियन भारत को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल 2017 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही पूल में रखा गया है. हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल 2018 विश्व कप का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट है जो 15 से 25 जून तक खेला जाएगा. इसमें पुरुष हॉकी में दुनिया की शीर्ष दस टीमें भाग लेंगी.

अभी तक मेजबान इंग्लैंड, रियो ओलिंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना, गत यूरोपीय चैम्पियन नीदरलैंड, भारत, कोरिया और पाकिस्तान की भागीदारी की पुष्टि हो चुकी है.

चार और टीमें हॉकी विश्व लीग दूसरे दौर के जरिये क्वालिफाई करेंगी जो अगले साल जनवरी से अप्रैल के बीच खेला जाएगा.

हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में 18 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. भारत इस साल एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुका है, जबकि पाकिस्तान का इरादा बदला चुकता करने का होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच, हॉकी मैच, हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल, भारतीय हॉकी टीम, India-Pakistan Hockey Match, Hockey Match, Hockey World League Semifinals, India Hockey Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com