विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2011

जीत की लय को कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार से शुरू हो रही पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में भी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पोर्ट ऑफ स्पेन: टी-20 मैच जीतकर वेस्टइंडीज दौरे की शानदार शुरुआत करने वाली दोयम दर्जे की भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार से शुरू हो रही पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में भी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी। सचिन तेंदुलकर, नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी , युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज जहीर खान के बिना खेल रही भारतीय टीम की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे हैं। इस टीम ने एकमात्र टी-20 मैच में मेजबान को 16 रन से हराकर उम्दा आगाज किया। अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और धोनी से कप्तानी के गुर सीखने वाले रैना ने युवा टीम की बागडोर बखूबी संभाली है। क्रिस गेल की गैर मौजूदगी में कमजोर कैरेबियाई चुनौती से पार पाने में टीम इंडिया को दिक्कत नहीं हुई। आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सफलता की बुलंदियों को छूने वाले गेल बोर्ड के खिलाफ भड़ास निकालने के कारण पहले दो वनडे में सिर्फ मूक दर्शक बने रहेंगे। रैना ने कहा, वेस्टइंडीज टीम को गेल जैसे खिलाड़ियों की कमी खलेगी। कमजोर प्रतिद्वंद्वी के सामने जीत का दबाव और बढ़ जाता है और रैना इससे भली भांति वाकिफ है। रैना ने कहा, दबाव तो हमेशा रहता है और हमने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि कोच की रणनीति पर बखूबी अमल करे। हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। टी-20 मैच में भारत ने नौ ओवर में चार विकेट पर 56 रन बनाये थे लेकिन एस बद्रीनाथ और रोहिम शर्मा ने 71 रन जोड़कर अच्छे स्कोर की नींव रखी। आखिरी पांच ओवर में भारतीयों ने 71 रन बनाए। भारत के पास पार्थिव पटेल और शिखर धवन जैसे सलामी बल्लेबाज हैं जो टी-20 मैच में नहीं चले। भारतीय मध्यक्रम को रोकना हालांकि रवि रामपाल, ड्वेन ब्रावो या आंद्रे रसेल के बस की बात नहीं होगी। मुनाफ पटेल की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण भले ही उतना मजबूत नहीं लग रहा है लेकिन हरभजन सिंह की कमान में स्पिनरों को टर्न लेती पिचों पर फायदा मिलेगा। वेस्टइंडीज टीम में कीरोन पोलार्ड की वापसी हुई है जिससे बल्लेबाजी मजबूत होगी। कप्तान डेरेन सैमी के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है। कप्तान ने कल चार विकेट लिए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला। टीमें इस प्रकार हैं : भारत : सुरेश रैना (कप्तान), आर अश्विन, एस बद्रीनाथ, हरभजन सिंह (उपकप्तान), विराट कोहली, प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा, मुनाफ पटेल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, ऋधिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, विनय कुमार, मनोज तिवारी और शिखर धवन। वेस्टइंडीज : डेरेन सैमी (कप्तान), कार्लटन बॉ (विकेटकीपर), लैंडल सिमंस, किर्क एडवर्डस, डेरेन ब्रावो, मार्लटन सैमुल्स, रामनरेश सरवन, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, एंथनी मार्टिन, देवेंद्र बिशू, रवि रामपाल।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, वेस्टइंडीज, वनडे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com