विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2017

बलबीर सिंह सीनियर से मिले जूनियर वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी, टिप्‍स लिए

बलबीर सिंह सीनियर से मिले जूनियर वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी, टिप्‍स लिए
बलबीर सिंह सीनियर ओलिंपिक में तीन गोल्‍ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: वर्ल्‍डकप चैंपियन भारतीय जूनियर हॉकी टीम के सदस्‍यों ने यहां बलबीर सिंह सीनियर से मुलाकात की. हॉकी के महान खिलाड़ि‍यों में से एक 92 वर्षीय बलबीर ने इस दौरान युवा खिलाड़ि‍यों को खेल को बेहतर बनाने के टिप्‍स भी दिए.  टीम के सदस्यों ने बीती शाम कोच हरेंद्र सिंह के साथ बलबीर सिंह सीनियर से उनके निवास पर मुलाकात की. उन्होंने इस महान खिलाड़ी के साथ समय बिताया. बलबीर सिंह सीनियर ने इस दौरान युवा प्‍लेयर्स को अपने तीन ओलिंपिक गोल्‍ड मेडल भी दिखाए.

बलबीर सिंह सीनियर ने वर्ल्‍ड कप विजेता बनने के लिए टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘ये भारतीय हॉकी का भविष्य हैं. मैं उन्हें उनके हाथों से महसूस कराना चाहता था कि ओलिंपिक का गोल्‍ड मेडलन कैसा लगता है ताकि वे खुद के और देश के लिए इसे हासिल करने को प्रेरित हों.’उन्होंने लड़कों के साथ सफलता का मंत्र साझा करते हुए कहा, ‘लक्ष्य उंचा रखो, सकारात्मक सोचो, कड़ी मेहनत करो क्योंकि शीर्ष का स्थान हमेशा ही खाली है. ’ बलबीर सिंह सीनियर लंदन (1948), हेलसिंकी (1952),और मेलबर्न  (1956 में बतौर कप्तान) में तीन ओलिंपिक गोल्‍ड मेडल जीतने वाली टीम के सदस्य थे. इसके अलावा वह 1975 वर्ल्‍डकप (भारत ने इसमें खिताब जीता था) और 1971 वर्ल्‍डकप (भारत ने इसमें कांस्य पदक जीता था) में भारतीय टीम के मैनेजर और मुख्य कोच थे

हरेंद्र ने कहा, ‘सर से मुलाकात और समय बिताना मेरे लिये सम्मान की बात है. मैं भाग्यशाली हूं. खिलाड़ी, कोच और प्रशासक के तौर पर उनकी उपलब्धियां हॉकी के इतिहास में किसी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा हैं. भारतीय हॉकी के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए उनसे मुलाकात करना निश्चित रूप से उन्हें प्रेरित करेगा. ’उन्होंने कहा, ‘हॉकी इंडिया निश्चित रूप से बलबीर जी की इच्छाओं को पूरा करने के लिए सही राह पर है जिसमें वह एक बार फिर भारतीय हॉकी को पोडियम पर सबसे उपर देखना चाहते हैं.’भारत ने पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में बेल्जियम पर 2-1 की जीत से 15 साल के बाद एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्‍डकप जीतकर इतिहास रचा था. (भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्‍डकप चैंपियन, जूनियर हॉकी टीम, बलबीर सिंह सीनियर, मुलाकात, हरेंद्र सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com