विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

अब सीनियर वर्ल्ड कप और 2020 के ओलिंपिक खेलों पर है जूनियर हॉकी टीम की नजर

अब सीनियर वर्ल्ड कप और 2020 के ओलिंपिक खेलों पर है जूनियर हॉकी टीम की नजर
भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने हाल ही में विश्व कप खिताब जीता था (फाइल फोटो)
कोलकाता: हाल ही में जूनियर विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरजीत सिंह ने रविवार को कहा कि उनके साथी खिलाड़ियों का लक्ष्य अब सीनियर टीम में प्रवेश हासिल करना और विश्व कप-2018 में जीत हासिल करना है.

उल्लेखनीय है कि एफआईएच विश्व कप-2018 की मेजबानी भारत ही करने वाला है और विश्व कप का आयोजन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होगा.

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा विश्व कप विजेता भारतीय टीम को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित समारोह से इतर हरजीत ने पत्रकारों से कहा, 'अब हमारा लक्ष्य 21 जनवरी, 2017 से शुरू हो रहे हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में बेहतर प्रदर्शन कर सीनियर टीम में जगह हासिल करना और उसके बाद विश्व कप और टोक्यो ओलिंपिक-2020 में खिताब जीतना है.'

कोलकाता में चल रहे बेटॉन कप के 121वें संस्करण में विश्व कप विजेता टीम के कई सदस्य खेल रहे हैं. भारत को 15 वर्ष के अंतराल के बाद जूनियर विश्व कप का खिताब दिलाने वाले हरजीत ने कहा कि लखनऊ में हुए विश्व कप के फाइनल में जब उनकी टीम ने बेल्जियम को 2-1 से हराया तो जैसे लगा आसमान नीचे सरक आया हो.

हरजीत ने कहा, 'यह अविश्वसनीय था. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और जैसे ही हम जीते दर्शकों का जोश चरम पर पहुंच गया. देश को इतनी खुशी का मौका देकर हम बेहद गौरवान्वित हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जूनियर हॉकी टीम, जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप, हरजीत सिंह, Junior Hockey Team, Junior Hockey World Cup, Harjeet Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com