विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2017

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
नई दिल्ली: पंजाब के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सरकार के शीर्ष नेताओं से बुधवार को मुलाकात करेंगे.

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर आये अमरिंदर सिंह दोपहर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात करेंगे. वह शाम को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. वह केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से भी दोपहर को उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.

बहरहाल, इन बैठकों को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है. अमरिंदर पंजाब में विकास कार्य शुरू करने के लिए राज्य को और अधिक निधि दिए जाने में केन्द्र सरकार की मदद और सहयोग की मांग कर सकते हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के साथ मुलाकात के दौरान वह राज्य की कुछ और मांगों को भी रख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, अमरिंदर सिंह, प्रधानमंत्री से मुलाकात, Punjab, Amrinder Singh, Prime Minister Narendra Modi