त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने हैलसे क्राफोर्ड स्टेडियम में खेले गए अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में भारत को 3-0 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
डेरेल रॉबर्ट्स के दो शानदार गोलों की मदद से त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन के हैलसे क्राफोर्ड स्टेडियम में खेले गए अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मुकाबले में भारत को 3-0 से हरा दिया। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मेजबान टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी। कैरेबियाई दौरै में भारतीय टीम की यह पहली हार है। उसे इससे पहले गयाना के साथ दोस्ताना मैच खेलना था लेकिन खराब व्यवस्था के कारण वह मैच रद्द कर दिया गया था। बहरहाल, त्रिनिदाद एवं टोबैगो के लिए पहला गोल 19वें मिनट में दिग्गज स्ट्राइकर स्टर्न जोंस ने पेनाल्टी के माध्यम से किया। इसके बाद राबर्ट्स ने 47वें और 85वें मिनट में गोल करके अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। भारतीय कोच अर्माडो कोलाको ने कहा है कि यह मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक सबक की तरह रहा। बकौल कोलाको, "मेजबान टीम हमसे बेहतर है और उसने इस मैच में इस बात को साबित किया है। " "मेरे खिलाड़ियों के लिए यह मैच एक सबक की तरह रहा। इसके बावजूद मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मेरे खिलाड़ियों ने जोरदार मेहनत की। हम गयाना के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इस अनुभव का उपयोग करेंगे।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
त्रिनिदाद एवं टोबैगो, भारत, फुटबॉल, हराया