विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

एटीपी वर्ल्ड टूर खिताब जीतकर शीर्ष वरीयता के साथ एंडी मरे ने किया वर्ष का समापन

एटीपी वर्ल्ड टूर खिताब जीतकर शीर्ष वरीयता के साथ एंडी मरे ने किया वर्ष का समापन
एंडी मरे (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटेन के एंडी मरे ने चार बार के मौजूदा चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीतते हुए साल का अंत सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी के रूप में किया है. हाल ही में शीर्ष वरीयता हासिल करने वाले मरे ने यहां ओ-2 अरेना में खेले गए मैच में जोकोविक को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी.

एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में मिली जीत मरे की लगातार 24वीं जीत है. इस जीत के साथ ही मरे ने इस टूर्नामेंट में चली आ रही जोकोविक की चार साल की बादशाहत को समाप्त कर दिया.

29 साल के मरे 1973 के बाद 17वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वरीयता क्रम में शीर्ष पर रहते हुए साल का समापन किया है. यही नहीं, यह मुकाम हासिल करने वाले वह पहले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं.

सोमवार को जारी एटीपी की ताजा रैंकिंग में कनाडा के मिलॉस राओनिक को भी फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका चौथे स्थान पर खिसक गए.

क्रोएशिया के मारिन सिलिक छठे पयादान पर पहुंच गए, जबकि फ्रांस के गोल मोनफिल्स एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें पायदान पर खिसक गए

एटीपी रैंकिंग :

1. एंडी मरे (ब्रिटेन) - 12,685 अंक

2. नोवाक जोकोविक (सर्बिया) - 11,780 अंक

3. मिलॉस राओनिक (कनाडा) - 5,450 अंक

4. स्टानिस्लास वावरिंका (स्विट्जरलैंड) - 5,315 अंक

5. की निशिकोरी (जापान) - 4,905 अंक

6. मारिन सिलिक (क्रोएशिया) - 3,650 अंक

7. गेन मोनफिल्स (फ्रांस) - 3,625 अंक

8. डोमिनिक थीम (आस्ट्रिया) - 3,415 अंक

9. राफेल नडाल (स्पेन) - 3,300 अंक

10. टॉमस बर्डिख (चेक गणराज्य) - 3,060 अंक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंडी मरे, नोवाक जोकोविक, एटीपी वर्ल्ड टूर, Andy Murray, Novak Djokovic, ATP World Tour Finals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com