विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2011

धोनी की रैंकिंग में सुधार, ज्यादातर खिलाड़ी फिसले

भारतीय टीम की ऐजबस्टन टेस्ट में करारी शिकस्त का बुरा असर धोनी को छोड़कर ज्यादातर सभी खिलाड़ियों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई: भारतीय टीम की ऐजबस्टन टेस्ट में करारी शिकस्त का बुरा असर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर ज्यादातर सभी खिलाड़ियों की ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा है। धोनी को छोड़कर सभी क्रिकेटर अपने स्थान से फिसल गए हैं। भारत को तीसरे टेस्ट में 242 रन की करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा जिससे टीम चार मैचों की सीरीज में 0.3 से पिछड़ रही है। धोनी 77 और नाबाद 74 रन के स्कोर से चार पायदान के फायदे से 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि सचिन तेंदुलकर एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं। मौजूदा सीरीज में शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय राहुल द्रविड़ भी तीन पायदान खिसककर 14वें नंबर पर हैं। वीवीएस लक्ष्मण को तीन पायदान का नुकसान हुआ है और वह 12वें, वीरेंद्र सहवाग (सात पायदान खिसककर) 17वें और गौतम गंभीर (तीन पायदान खिसककर) 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में प्रवीण कुमार (29) एकमात्र भारतीय हैं जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है लेकिन वह भी केवल एक पायदान का है। टखने की चोट के कारण पूरे दौरे से बाहर हुए जहीर खान भी दो पायदान लुड़कने के बाद सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ईशांत शर्मा भी तीन पायदान खिसकने से शीर्ष 10 से बाहर होकर 11वें नंबर पर जबकि सुरेश रैना सात पायदान के नुकसान से 30वें स्थान पर हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए पूरा परिदृश्य ही बदला हुआ है क्योंकि सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। वह ऐजबस्टन में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 294 रन की पारी खेलने से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एलजी आईसीसी पुरस्कार 2011 में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी के लिए नामांकित हुए कुक को आठ पायदान का फायदा हुआ है। इंग्लैंड के कई और खिलाड़ियों ने रैंकिंग में छलांग लगायी है। केविन पीटरसन 13वें, कप्तान एंड्रयू स्ट्रास 34वें और इयोन मोर्गन 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टिम ब्रेसनन ने नौ पायदान की छलांग लगाते हुए अपने कैरियर में पहली बार शीर्ष 20 में प्रवेश किया है और वह 16वें नंबर पर काबिज हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी, टेस्ट रैंकिंग, खिलाड़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com