पुणे पिस्टंस के सौरव वर्मा ने बांगा बीट्स के आयकन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को दूसरे पुरुष एकल मैच में हराकर अपनी टीम को 4-0 से आगे कर दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे:
पुणे पिस्टंस के सौरव वर्मा ने बांगा बीट्स के आयकन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को दूसरे पुरुष एकल मैच में हराकर अपनी टीम को 4-0 से आगे कर दिया है।
सौरव ने शानदार प्रदर्शन करेत हुए शुक्रवार को पुणे स्पोर्ट्स काम्पलेक्स परिसर में जारी इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण के चौथे दौर के मुकाबलों में अपने घरेलू दर्शकों की हौसलअफजाई के बीच कश्यप को 19-21, 21-18, 11-4 से हराया।
पुरुष युगल जोड़ीदारों जोएकिम फिशर और वेई कियोंग तान की जीत के साथ पिस्टंस ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।
फिशर और तीन ने बीट्स के कार्सटन मोंगेनसेन और अक्षय देवाल्कर की जोड़ी को 21-18, 21-18 से हराया। यह मैच 37 मिनट में समाप्त हुआ।
इससे पहले, महिला एकल मैच और पहला पुरुष एकल मैच जीतकर पिस्टंस ने 2-0 की बढ़त कायम की थी। महिला एकल में जूलियन शेंक ने एकतरफा मैच में बीट्स की केरोलिना मारिन को 21-20, 21-10 से हराया। यह मैच 42 मिनट चला।
पहले पुरुष एकल में अनूप श्रीधर ने बीट्स के युन हू को 21-12, 21-18 से हराया। यह मैच 37 मिनट चला।
लंदन ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर चुके पारूपल्ली कश्यप बीट्स और अश्विनी पोनप्पा पिस्टंस के आयकन खिलाड़ी हैं।
छह टीमों की तालिका में पिस्टंस नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि बीट्स सात अंकों के साथ छठे क्रम पर हैं।
हैदराबाद हॉटशॉट्स 15 अंकों के साथ पहले, मुम्बई मास्टर्स 13 अंकों के साथ दूसरे, अवध वॉरियर्स आठ अंकों के साथ चौथे, दिल्ली स्मैशर्स आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
सौरव ने शानदार प्रदर्शन करेत हुए शुक्रवार को पुणे स्पोर्ट्स काम्पलेक्स परिसर में जारी इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण के चौथे दौर के मुकाबलों में अपने घरेलू दर्शकों की हौसलअफजाई के बीच कश्यप को 19-21, 21-18, 11-4 से हराया।
पुरुष युगल जोड़ीदारों जोएकिम फिशर और वेई कियोंग तान की जीत के साथ पिस्टंस ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।
फिशर और तीन ने बीट्स के कार्सटन मोंगेनसेन और अक्षय देवाल्कर की जोड़ी को 21-18, 21-18 से हराया। यह मैच 37 मिनट में समाप्त हुआ।
इससे पहले, महिला एकल मैच और पहला पुरुष एकल मैच जीतकर पिस्टंस ने 2-0 की बढ़त कायम की थी। महिला एकल में जूलियन शेंक ने एकतरफा मैच में बीट्स की केरोलिना मारिन को 21-20, 21-10 से हराया। यह मैच 42 मिनट चला।
पहले पुरुष एकल में अनूप श्रीधर ने बीट्स के युन हू को 21-12, 21-18 से हराया। यह मैच 37 मिनट चला।
लंदन ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर चुके पारूपल्ली कश्यप बीट्स और अश्विनी पोनप्पा पिस्टंस के आयकन खिलाड़ी हैं।
छह टीमों की तालिका में पिस्टंस नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि बीट्स सात अंकों के साथ छठे क्रम पर हैं।
हैदराबाद हॉटशॉट्स 15 अंकों के साथ पहले, मुम्बई मास्टर्स 13 अंकों के साथ दूसरे, अवध वॉरियर्स आठ अंकों के साथ चौथे, दिल्ली स्मैशर्स आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईबीएल, पारुपल्ली कश्यप, बांगा बीट्स, बैडमिंटन, नई उड़ान, इंडियन बैडमिंटन लीग, IBL, Indian Badminton League