दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए इंडियन बैडमिंटन लीग में मंगलवार को हमवतन मलेशियाई डेरेन लियु को आसानी से हराया जबकि ऑल इंग्लैंड की महिला चैंपियन टियान बाउन ने भी जीत दर्ज करके मुंबई मास्टर्स को कृष दिल्ली स
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए इंडियन बैडमिंटन लीग में मंगलवार को हमवतन मलेशियाई डेरेन लियु को आसानी से हराया जबकि ऑल इंग्लैंड की महिला चैंपियन टियान बाउन ने भी जीत दर्ज करके मुंबई मास्टर्स को दिल्ली स्मैशर्स पर 2-0 से बढ़त दिलाई।
ली मुंबई के लिए बंगा बीट्स और पुणे पिस्टन्स के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। वह इस मुकाबले से पहले ही टीम से जुड़े थे।
उन्होंने दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी लियु को 35 मिनट में 21-12, 21-16 से हराकर मेजबान टीम को 1-0 से आगे किया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास ले चुकी डेनमार्क की बाउन ने भारत की पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अरूंधति पंतावाने को 21-11, 21-13 से करारी शिकस्त दी।
दर्शकों में स्टार भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे। ली ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया तथा हमवतन लियु से पहला गेम आसानी से जीत लिया। लियु ने दूसरे गेम में कुछ चुनौती पेश की और उन्होंने अधिकतर समय बढ़त बनाए रखी, लेकिन दूसरे ब्रेक से पहले ली ने 14-13 से बढ़त बना ली।
ली दूसरे गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन 30 वर्षीय खिलाड़ी ने फिर से सीधे गेम में जीत दर्ज करके लियु पर शत प्रतिशत जीत का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा।
ली मुंबई के लिए बंगा बीट्स और पुणे पिस्टन्स के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। वह इस मुकाबले से पहले ही टीम से जुड़े थे।
उन्होंने दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी लियु को 35 मिनट में 21-12, 21-16 से हराकर मेजबान टीम को 1-0 से आगे किया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास ले चुकी डेनमार्क की बाउन ने भारत की पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अरूंधति पंतावाने को 21-11, 21-13 से करारी शिकस्त दी।
दर्शकों में स्टार भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे। ली ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया तथा हमवतन लियु से पहला गेम आसानी से जीत लिया। लियु ने दूसरे गेम में कुछ चुनौती पेश की और उन्होंने अधिकतर समय बढ़त बनाए रखी, लेकिन दूसरे ब्रेक से पहले ली ने 14-13 से बढ़त बना ली।
ली दूसरे गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन 30 वर्षीय खिलाड़ी ने फिर से सीधे गेम में जीत दर्ज करके लियु पर शत प्रतिशत जीत का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईबीएल, दिल्ली मुंबई मुकाबला, ली चोंग वेई, मलेशियाई डेरेन लियु, टियान बाउन, मुंबई मास्टर्स, दिल्ली स्मैशर्स, IBL, Mumba Masters, Delhi Smashers