विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2013

सिंधु ने फिर किया निराश, अपने घर में हारे अवध वारियर्स

सिंधु ने फिर किया निराश, अपने घर में हारे अवध वारियर्स
पीवी सिंधु की फाइल फोटो
आईबीएल में अपने आईकान खिलाडी पी कश्यप की अगुवाई में खिलाड़ी के जोरदार प्रदर्शन के बलबूते बंगा बीट्स ने महत्वपूर्ण मुकाबले में अवध वारियर्स को उसके घरेलू मैदान पर 3-। से हराकर लीग में अपनी पहली जीत हासिल की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में अपने आईकान खिलाडी पी कश्यप की अगुवाई में खिलाड़ी के जोरदार प्रदर्शन के बलबूते बंगा बीट्स ने महत्वपूर्ण मुकाबले में अवध वारियर्स को उसके घरेलू मैदान पर 3-। से हराकर लीग में अपनी पहली जीत हासिल की।

बीबीडी एकेडमी कोर्ट में खेले गये इस मुकाबले में वारियर्स को अपनी स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु से एक बार फिर निराशा हाथ लगी। पहले मैच में पराजय के कारण पिछड़ चुके वारियर्स को दिन के दूसरे मैच में सिंधु से कमाल की उम्मीद थी, लेकिन वह लगातार दूसरी बार नाकाम रही।

मुकाबले के पहले मैच में अपने खिलाड़ी वेंग फेंग चोंग की अपने मजबूत प्रतिद्वन्द्वी बीट्स के हू युन के हाथों 11-21, 20-21 से पराजय के बाद पिछड़े वारियर्स को अगले मैच में सिंधु से प्रेरणादायक प्रदर्शन की उममीद थी,लेकिन वह बीट्स की कैरोलीना मरीन से 21-16, 21-13 से परास्त हो गयी।

पहले गेम में दुनिया की 10वें नम्बर की खिलाड़ी सिंधु ने 19वीं पायदान वाली स्पेनिश खिलाड़ी कैरोलीना को तगड़ी टक्कर दी। उस वक्त उम्मीद बंधी कि सिंधु कमाल दिखाएंगी, लेकिन बंगाल की शटलर ने कई स्मैश और ड्रॉप शॉट खेलकर बढ़त ले ली और इस गेम को 21-16 से जीत लिया।

दूसरे गेम में सिंधु ने शुरुआत में जोर दिखाया, लेकिन पहले ब्रेक तक स्कोर 7-4 से कैरोलीना के पक्ष में रहा। उसके बाद बीट्स की खिलाड़ी ने पावर गेम का मुजाहिरा किया, जिससे सिंधु पार नहीं पा सकीं। हालांकि उन्हें अपनी कुछ गलतियों का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और गेम 13-21 से गंवा बैठीं। इस तरह वारियर्स 0-2 से पिछड़ गए।

बीट्स के कप्तान विश्व के 14वें नम्बर के खिलाड़ी पी कश्यप ने टीम की जीत की औपचारिकता पूरी करते हुए वारियर्स के के श्रीकांत को संघषर्पूर्ण मैंच में 20-21, 21-11, 9-11 से हराया।


इस मैच में दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच जोरदार बैडमिंटन देखने को मिला और दोनों ने ही विश्वस्तरीय खेल दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। शुरुआती गेम में जहां कश्यप नजदीकी अंतर से हार गए, वहीं दूसरे गेम में उन्होंने जबर्दस्त वापसी की और 21-11 से जीत दर्ज की। आखिरी गेम में भी संघषर्पूर्ण रहा, लेकिन अंत में जीत कश्यप की हुई।

इसके पूर्व, पहले मैच में दुनिया के आठवें नम्बर के खिलाड़ी बीट्स के हू युन ने 13वीं पायदान के खिलाड़ी वारियर्स के वेई फेंग चोंग को 21-11, 21-20 से पराजित किया। चोंग ने पहला गेम बहुत आसानी से गंवा दिया जबकि दूसरे गेम को जीतने की उन्होंने भरसक कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

शून्य के मुकाबले दो मैच से पिछड़े वारियर्स को तीसरे मुकाबले में माथियस बोए और मारकिस किडो की जोड़ी ने राहत दिलाई। उन्होंने बीट्य के कार्स्टन मोगेनसन और अक्षय देवलकर की जोड़ी को लगातार गेम में 21-14, 21-19 से हराया। इस मुकाबले में वारियर्स को बस यही जीत नसीब हुई।

इसके पूर्व, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीबीडी एकेडमी पहुंचकर मैच देखा और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आईबीएल के मैच लखनऊ में होना बहुत गर्व की बात है और इस लीग से भारत में बैउमिंटन की लोकप्रियता में उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीवी सिंधु, आईबीएल, अवध वारियर्स, बैडमिंटन, PV Sindhu, IBL 2013, Awadhe Warriors
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com