विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2013

मैं अपनी सर्विस पर काम कर रहा हूं : लिएंडर पेस

मुंबई:

इस साल अमेरिकी ओपन का युगल खिताब जीतने वाले भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने कहा कि वह अगले सत्र में चोट से मुक्त रहने पर ध्यान देने के अलावा अपनी सर्विस पर काम कर रहे हैं।

पेस ने पत्रकारों से कहा, मैं वास्तव में अपनी सर्विस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि 2014 में मेरी सर्विस बेहतर रहे। सर्विस अच्छी करने के लिए मुझे अपने मूवमेंट में भी लचीलापन लाना होगा। इससे मुझे न सिर्फ ताकत, बल्कि अधिक विविधता भी मिलेगी। इस साल मैं इस पर काम कर रहा हूं।

इस 40-वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए रियो 2016 ओलिंपिक खेल वास्तविक लक्ष्य है। नए साल में मैं पूरी तरह से चोटों से मुक्त रहना चाहता हूं। मैं अपनी फिटनेस को नए स्तर तक ले जाना चाहता हूं।

उन्होंने कहा, मैंने एंडी मर्रे को कोर्ट से बाहर अपनी फिटनेस पर काम करते हुए देखा। मर्रे को अधिक मजबूत बनाने के लिए इवान लेंडल और उनकी फिटनेस टीम कैसे काम करती है, मैंने उसे देखा और मैं भी वैसी कोशिश कर रहा हूं। पेस ने कहा, नोवाक जोकोविच जिस तरह से टूर्नामेंट की तैयारी करता है, उससे वह मेरे लिए जीनियस है। ये ऐसे लोग हैं, जिनसे मैं सीखना पसंद करूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लिएंडर पेस, Leander Paes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com