प्रणय ने प्रतियोगिता के पहले राउंड में सीधे गेम में जीत हासिल की (फाइल फोटो)
- प्रणय ने जर्मनी के डेविड पेंग को 21-15 21-18 से हराया
- पहला गेम जीतने के बाद अगले दो गेम जीते शुभंकर डे
- नेशनल चैंपियन सौरभ वर्मा को डेनमार्क के खिलाड़ी से हारना पड़ा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बासेल (स्विट्जरलैंड):
गत विजेता एचएस प्रणय के अलावा समीर वर्मा और शुभंकर डे ने यहां स्विस ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स के दूसरे दौर में स्थान सुनिश्चित कर लिया है. 24 साल के प्रणय ने पहले दौर में जर्मनी के डेविड पेंग को 21-15 21-18 से हराया. वह अगले दौर में स्कॉटलैंड के कीरन मेरिलीस से भिड़ेंगे. जनवरी में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के साथ अपना पहला ग्रां प्री खिताब जीतने वाले 13वें वरीय समीर ने हंगरी के गरगेली क्रोज को 21-10 21-16 से हराया। उनका सामना अगले दौर में जापान के कांता सुनेयामा से होगा.
शुभंकर ने भी पहला गेम गंवाने के बाद भी हौसला नहीं खोया और अगले दो गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया. उन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर रूवर्स को 17-21 21-17, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना स्लोवाकिया के इजतोस उत्रोसा से होगा. राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा और लखानी सारंग को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा. सौरभ को कड़े मुकाबले में डेनमार्क के रासमुस गेम्के के खिलाफ 21-14 21-23 12-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि लखानी को कांता ने 21-11 21-5 से हराया. (एजेंसी से इनपुट)
शुभंकर ने भी पहला गेम गंवाने के बाद भी हौसला नहीं खोया और अगले दो गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया. उन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर रूवर्स को 17-21 21-17, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका सामना स्लोवाकिया के इजतोस उत्रोसा से होगा. राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा और लखानी सारंग को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा. सौरभ को कड़े मुकाबले में डेनमार्क के रासमुस गेम्के के खिलाफ 21-14 21-23 12-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि लखानी को कांता ने 21-11 21-5 से हराया. (एजेंसी से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्विस ओपन बैडमिंटन, एचएस प्रणय, समीर वर्मा, सौरभ वर्मा, Swiss Open Badminton, HS Prannoy, Sameer Verma, Saurabh Verma