भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल. (फाइल फोटो)
- साइना ने डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को हराया
- सिंधु ने हांगकांग की लियुंग युएत को मात दी
- कश्यप को कोरिया के ली डोंग कियून ने हराया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलून:
भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और एचएस प्रणय हांगकांग सुपर सीरिज बैडमिंटन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. वहीं, पी कश्यप और सौरभ वर्मा पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सके. लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को 21-19, 23-21 से हराया. दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना अब आठवीं वरीयता प्राप्त चीन की चेन युफेइ से भिड़ेंगी. चेन युफेइ ने अगस्त में ग्लास्गो में हुई विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था.
यह भी पढ़ें : पीवी सिंधु को सीधे सेटों में शिकस्त देकर साइना बनीं नेशनल चैंपियन
ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने हांगकांग की लियुंग युएत यि को 21-18, 21-10 से मात दी. अब वह जापान की आया ओहोरी या रूस की एवजेनिया कोसेत्स्काया से भिड़ेंगी. पुरुष एकल में प्रणय ने हांगकांग के हू युन को 19-21, 21-17, 21-15 से हराया. अब वह जापान के काजुमासा सकाइ से खेलेंगे, जिसे उन्होंने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर के सेमीफाइनल में हराया था.
VIDEO : साइना नेहवाल बनी स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर
पुरुष एकल वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन कश्यप को कोरिया के ली डोंग कियून ने 15-21, 21-9, 22-20 से हराया. वहीं सौरभ इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से 15-21, 8-21 से हार गए. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को चीन की हुआंग डोंगपिंग और लि वेनमेइ ने 21-11, 19-21, 21-19 से हराया.
यह भी पढ़ें : पीवी सिंधु को सीधे सेटों में शिकस्त देकर साइना बनीं नेशनल चैंपियन
ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने हांगकांग की लियुंग युएत यि को 21-18, 21-10 से मात दी. अब वह जापान की आया ओहोरी या रूस की एवजेनिया कोसेत्स्काया से भिड़ेंगी. पुरुष एकल में प्रणय ने हांगकांग के हू युन को 19-21, 21-17, 21-15 से हराया. अब वह जापान के काजुमासा सकाइ से खेलेंगे, जिसे उन्होंने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर के सेमीफाइनल में हराया था.
VIDEO : साइना नेहवाल बनी स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर
पुरुष एकल वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन कश्यप को कोरिया के ली डोंग कियून ने 15-21, 21-9, 22-20 से हराया. वहीं सौरभ इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से 15-21, 8-21 से हार गए. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को चीन की हुआंग डोंगपिंग और लि वेनमेइ ने 21-11, 19-21, 21-19 से हराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं