किदांबी श्रीकांत की फाइल तस्वीर
हांगकांग:
भारत के बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत चाइना ओपन में अपनी खिताबी सफलता को हांगकांग में कायम नहीं रख सके और शनिवार को साल के इस अंतिम सुपर सीरीज आयोजन के एकल सेमीफाइनल में हार गए।
विश्व के 10वें वरीय खिलाड़ी श्रीकांत 3,50,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के अंतिम चार दौर में मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के चेन लोंग से हार गए।
श्रीकांत को एक घंटे चार मिनट चले मुकाबले में लोंग के हाथों 17-21, 21-19, 6-21 से हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को महिला एकल क्वार्टर फाइनल में सायना नेहवाल को हार मिली थी। इस तरह अब इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हांगकांग ओपन बैडमिंटन, किदांबी श्रीकांत, साइना नेहवाल, Kidambi Srikanth, Hong Kong Open Super Series, Saina Nehwal, Hong Kong Open Badminton